

मधुबनी-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग उत्सव कार्यक्रम हंड्रेड डेज काउंटडाउन के अवसर 'योगोत्सव' का भव्य का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 18-May-2023
- Views
किशोर कुमार ब्यूरो
बिहार के मधुबनी में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग उत्सव कार्यक्रम हंड्रेड डेज काउंट डाउन के अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के दिशा निर्देश पर एवं मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा योग शोध संस्थान मधुबनी द्वारा समग्र स्वास्थ्य के लिए योग विषय पर हर दिन हर घर योग नारों के साथ आज 35 में काउंटडॉउन दिवस के अवसर पर राजनगर स्थित राज मैदान में प्रातः तेज हवा के झोंके बीच सैकड़ों लोगों की सहभागिता के साथ कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास डॉ उमेश कुमार उषाकर डॉ शशि भूषण गुप्ता हरिनारायण कामत एवं दर्जनों योग प्रशिक्षकों के समूह के अनुदेशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हरेंद्र कुमार लाल दास,हेमंत कुमार मध्य विद्यालय राजनगर के प्रधानाध्यापक,जयंत कुमार मध्य विद्यालय बाण के प्रधानाध्यापक,मनोज कुमार स्थानीय विधायक प्रतिनिधि एवं समाजसेवी अमरनाथ प्रसाद,जिला स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि डॉ मृत्युंजय कुमार के साथ कई शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य,निदेशक,छात्र-छात्राओं,अभिभावकों,शिक्षकों सहित मनु श्रीवास्तव भी उपस्थित होकर योग उत्सव कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दिया। विषय प्रवेश करते हुए डॉ उमेश कुमार उषाकर ने बताया कि नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की तैयारी जागरूकता व प्रचार-प्रसार को लेकर भारत के 100 शहरों में 100 दिन पूर्व से ही कार्यक्रम किया जा रहा है!उन्होंने बताया हर्ष का विषय है कि मधुबनी जिले में 35 में दिन यहभव्य कार्यक्रम संपन्न हो रहा है!उन्होंने इसके लिए एमडी एनआईआई के निदेशक डॉक्टर ईश्वर बसपा रेडी सहित उनकी पूरी टीम स्थानीय प्रशासन एवं योग प्रेमी सभी योग गुरु तथा आयुष परिवार को आभार प्रकट किया है।इसी क्रम में बेतिया से आए हुए अशोक सरकार के नेतृत्व वाली महिला योगाभ्यासी समूह के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम चार चांद लगाते हुए आकर्षण का केंद्र भी बना रहा। कई प्रकार के अभ्यास वाले योगासनों का भी प्रदर्शन एवं म्यूजिक योगा फ्यूजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। रीजनल सेकेंडरी स्कूल,आवासीय सायंस पब्लिक स्कूल,दिल्ली पब्लिक स्कूल,यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल,ग्रेट वर्क अकैडमी,आवासीय शारदा विद्या मंदिर आदि अन्य शैक्षणिक संस्थानों के भी छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में लाभान्वित हुए। आगत सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देते हुए सभी प्रतिभागियों को संस्था के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का आग्रह किया गया जिससे उन सब को सभा का प्रमाण पत्र मिल सके।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अपराहन मधुबनी नगर मे स्थित रीजनल सेकेंडरी स्कूल परिसर सुधीर मेमोरियल सभागार में तकनीकी और वैज्ञानिक सत्र का आयोजन भी किया गया जिसका उद्घाटन शिक्षाविद राम सिंगार पांडे,डॉ प्रोफेसर रामदयाल यादव,जटाधर पासवान,वीणा देवी, शैलेंद्र पांडे,रवि मिश्रा,मोहम्मद इसराइल सहित आदि अन्य ने भी योग के महत्व को स्वीकार करते हुए अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए और इस प्रकार के आयोजन के लिए संस्था और आयुष मंत्रालय भारत सरकार के प्रति आभार प्रकट किया!

Post a comment