मधुबनी-जन जीवक कल्याण संघ ने परिक्रमा मेला में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर



बीडीओ समेत अन्य ने किया शिविर का उद्घाटन


किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी-हरलाखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलहर गिरिजा स्थान में जन जीवक कल्याण संघ आरएमपी के बैनर तले परिक्रमा यात्रियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन हरलाखी बीड़ीओ कृष्ण मुरारी, आवास पर्यवेक्षक विद्यानंद प्रसाद,समाजसेवी रंजीत ठाकुर समेत अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किय. इस अवसर पर सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग व दोपटा से स्वागत किया गया.

 निशुल्क शिविर में साधु महंत समेत सैकड़ों जरूरत मंद परिक्रमा यात्रियों को निशुल्क उपचार व दवाइयां दी गयी. इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवींद्र ठाकुर व प्रदेश युवाध्यक्ष गुड्डू कुमार सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से परिक्रमा यात्रियों के लिए भारतीय क्षेत्र के सभी पड़ाव पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी भारतीय क्षेत्र के चारों पड़ाव पर परिक्रमा यात्रियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा. कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है. हमारे संघ के लोगों के द्वारा कोरोना काल में भी लोगों का निशुल्क सेवा प्रदान किया था. इस शिविर का लाभ सैकड़ों साधु संत व परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं ने लिया. मौके पर  उदय चंद्र, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गुडडू कुमार सिंह, डॉ मुनिदेव सिंह, डॉ अमर राम, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ श्याम कुमार ठाकुर, डॉ दुर्गानंद लाल कर्ण, डॉ रामस्नेही ठाकुर, डॉ राम सोगारथ यादव, डॉ मोहन चौधरी, डॉ रागनी कुमारी, डॉ राम हृदय ठाकुर, डॉ सुनील कुमार यादव, डॉ किशोर शरण दत्त समेत संघ के दर्जनों चिकित्सक शिविर में सेवा दे रहे थे!

  

Related Articles

Post a comment