

मधुबनी-जीविका द्वारा होगा अस्पतालों में साफ़-सफाई एवं वस्त्र आपूर्ति का कार्य
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Feb-2023
- Views
• 100 प्रतिशत खादी वस्त्रों की होगी आपूर्ति
• 24X7 उपलब्ध करायी जायेगी साफ़-सफाई की सेवाएं
किशोर कुमार ब्यूरो
मधुबनी-राज्य में बेहतर एवं सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने तथा रोगियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को उत्तम बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में अब राज्य के सभी सदर / जिला अस्पतालों तथा अनुमंडल अस्पतालों में इंडोर मरीजों के वस्त्रों की आपूर्ति, अस्पताल भवनों एवं परिसर की साफ़-सफाई एवं वस्त्रों की धुलाई की सेवा तथा सभी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों में इंडोर मरीजों के लिए वस्त्रों की आपूर्ति, अस्पताल भवनों एवं परिसर की साफ़-सफाई का कार्य बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन समिति द्वारा संपोषित सामुदायिक संगठन “जीविका” के माध्यम से कराया जायेगा. इस बाबत राज्य सरकार के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार ने आदेश जारी किया है.
“दीदी की रसोई” के सकारात्मक परिणाम को देखकर लिया गया निर्णय:
जारी पत्र में बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी सदर जिला अस्पतालों तथा अनुमंडल अस्पतालों में इंडोर मरीजों के उपचार अवधि के दौरान शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन की व्यवस्था जीविका द्वारा संचालित“दीदी की रसोई” के माध्यम से करायी जा रही है. इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं जिसे संज्ञान में लेते हुए अस्पतालों में साफ़-सफाई एवं वस्त्र आपूर्ति का कार्य जीविका को सुपुर्द करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा जीविका के साथ अनुबंध किया जायेगा.
100 प्रतिशत खादी वस्त्रों की होगी आपूर्ति:
जारी पत्र में बताया गया है कि जीविका द्वारा इंडोर मरीजों के लिए 100 प्रतिशत खादी वस्त्रों की आपूर्ति की जाएगी. मरीजों के वस्त्र में कुर्ता-पायजामा तथा महिला एवं बच्चों के मामले में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्धारित उपयुक्त वस्त्र उपलब्ध कराया जायेगा. वस्त्रों की धुलाई में मरीजों द्वारा इस्तेमाल किये गए चादर, तकिया आदि सहित, शल्य कक्ष, लिनेन तथा अन्य सभी वस्त्रों की सफाई में डिसइन्फेक्टेड, ब्लीचिंग एवं सुखाना शामिल होगा. अस्पतालों की साफ़-सफाई में टॉयलेट/ प्रसाधन को छोड़कर अस्पताल के सभी भवन एवं पूरा परिसर शामिल होगा.
पांच वर्षों का होगा अनुबंध:
जारी पत्र में बताया गया है कि अनुबंध पांच वर्षों के लिए किया जायेगा. इस अवधि में विभाग द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं का नियमित अनुश्रवण, कार्य की गुणवत्ता एवं परिणाम का मूल्यांकन कराया जायेगा. प्राप्त सेवाएं मानक स्तर की पाए जाने पर इसमें पांच-पांच वर्षों का अवधि विस्तार विभाग द्वारा किया जायेगा.
24X7 उपलब्ध करायी जायेगी साफ़-सफाई की सेवाएं:
जीविका द्वारा सभी अस्पतालों को साफ़-सफाई की सेवाएं अनिवार्य रूप से सप्ताह के सातों दिन 24X7 उपलब्ध करायी जायेगी. वस्त्रों की धुलाई की सेवाएं भी आवश्यकतानुसार निर्बाध रखने की पूरी जिम्मेदारी जीविका की होगी. उक्त कार्यों के लिए आवश्यक स्थान/कमरा ( बिजली, पानी तथा प्रसाधन की व्यवस्था सहित ) जीविका की संबंधित स्वास्थ्य संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा!

Post a comment