

मधुबनी-नगरपालिका निर्वाचन : मतगणना सुपरवाइजर,मतगणना सहायक एवं मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Jun-2023
- Views
किशोर कुमार ब्यूरो
नगरपालिका निर्वाचन 2023 के अवसर पर वाट्सन मध्य विद्यालय मधुबनी में मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर,अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर मधुबनी दिवाकर चौधरी वरीय मास्टर ट्रेनर आफाक अहमद,पवन लाल कर्ण, शंकर प्रसाद सिंह, राजेश रंजन,प्रकाश कुमार कर्ण एवं मास्टर ट्रेनरों के साथ मतगणना पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में जानकारी दिए। उन्होंने बताया कि निर्धारित टेबुल पर सुचारू एवं निष्पक्ष मतगणना की जिम्मेवारी मतगणना सुपरवाइजर की है। मतगणना सहायक, सुपरवाइजर के साथ समन्वय बनाकर मतगणना कार्य सही ढंग से संपन्न करेंगे। मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर द्वारा मतगणना प्रक्रिया पर सूक्ष्म निगरानी रखी जायेगी तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि मतों की गणना में किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं होने पाएं।वे मतगणना की स्थिति के संबंध में प्रेक्षक को प्रतिवेदित करेंगे। सभी मतदान पदाधिकारी बिल्कुल निष्पक्ष होकर मतगणना कार्य संपन्न करेंगे। मतगणना पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर गजेन्द्र प्रसाद,नुरूल ऐन नूरी, एजाज अहमद, राकेश ठाकुर, रामजीवन ठाकुर, मुज्जफर हसन,शैलेन्द्र घोष, राजेश कुमार झा, पवन सिंह, धर्मेन्द्र कुमार,नीतु कुमारी, गुन्नाज खातुन, स्वेता सुमन, पूजा कुमारी, संजीव प्रभाकर, चंदन चंचल, संतोष झा, अबरार आलम, वजहुल कमर, मृत्युंजय कांत झा, पंकज कुमार, चंद्र भूषण कुमार, अविनाश सिंह, सतीश मिश्र,पवन कुमार, विंध्याचल मिश्र,आदि ने भी प्रशिक्षण दिया।

Post a comment