मधुबनी-ब्रह्मचारीजी के समाधि स्थल पर पुष्पांजली अर्पित कर लोगों ने किया पूजा-अर्चना



किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी-तारडीह प्रखंड के लगमा गांव स्थित जगदीश नारायण-ब्रह्मचर्याश्रम के संस्थापक ब्रह्मचारी जी के 12 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई । लगमा आश्रम में  इनके समाधि स्थल पर अनुयायियों एवं शिष्यों द्वारा पूजा-अर्चना कर पुष्पांजली अर्पित की । साथ ही  इनके कृत्तित्व एवं व्यक्तित्व पर विचार गोष्ठी आयोजित कर  विशाल भंडारा का आयोजन किया गया!वहीं पूज्य ब्रह्मचारी जी के स्मृति में लगमा सहित  देश के विभिन्न भागों में श्रद्धापूर्वक शिष्यों ने पुण्यतिथि आयोजित कर उऩ्हें पुष्पांजलि अर्पित की । प्रो. सुन्दर नारायण झा के संयोजकत्व में दिल्ली स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के सभागार में विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया!कार्यक्रम का शुभारम्भ यज्ञाचार्य पं.श्रीउदयनाथझा के निर्देशन में सुन्दरकाण्ड एवं  विद्यावाचस्पति डा0 सुन्दर नारायण झा के निर्देशन में ऋग्यजुसाम तीनों वेदों के सस्वर पारायण पाठ के साथ हुआ। अनेक वेदविद्यालयों से पधारे वेदपाठी वटुकों के मध्य वेदमन्त्रोच्चारण, सद्यःश्लोकोच्चारण एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन योग विभागाध्यक्ष  प्रो0 महेश प्रसाद सिलोडी की अध्यक्षता सोमवार को प्रातः शुरु हुई!कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  कुलपति प्रो. मुरलीमनोहरपाठक ने कहा कि संस्कृत एवं संस्कृति के संरक्षण में पूज्य ब्रह्मचारी जी का योगदान अद्वितीय है । हमें उनके द्वारा बताये गये मार्गों पर सतत चलना चाहिए । मुख्यातिथि के रूप में केन्द्रीयसंस्कृतविश्वविद्यालय के पूर्वनिदेशक डॉ. कमलाकान्तमिश्र, विशिष्टातिथि  प्रकाश चंद्र झा, सारस्वतातिथि डा0 परेश सक्सेना आदि प्रमुख विद्वज्जनों ने अपने अपने उद्गार व्यक्त किये ।आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायकमंडल में प्रो.रामानुज उपाध्याय, प्रो० गोपाल प्रसाद शर्मा एवं प्रो० देवेंद्र प्रसाद मिश्र, प्रो.बिष्णुपदमहापात्र, प्रो. महानन्दझा, प्रो० सुमन कुमार झा ,प्रो० फणीन्द्र कुमार चौधरी, प्रो० हनुमान मिश्र तथा प्रो० रामराज उपाध्याय थे।  मंत्रोच्चारण में 18, श्लोकोच्चारण में 19 एवं भाषण में 6 प्रतिभागियों ने भाग ग्रहण किया!संयोजक डॉ. झा ने बताया कि वेदमन्त्रोच्चारण प्रतियोगिता में विकास शर्मा प्रथमस्थान,  आदित्य मिश्र द्वितीयस्थान एवं यश पाण्डेय तृतीयस्थान प्राप्त किया । सद्यःश्लोकोच्चारणप्रतियोगिता आकाश पचौडी प्रथमस्थान, अमित मिश्र  द्वितीयस्थान अभिषेक कुमार तृतीयस्थान प्राप्त किए । भाषण-प्रतियोगिता में जयंत कोइराला प्रथमस्थान, अभिषेक कुमार द्वितीयस्थान एवं विकास शर्मा तृतीयस्थान प्राप्त किए । साथ ही समारोह में डा. सन्तोष कुमार झा द्वारा संस्कृत में विरचित पुस्तक शैक्षिकानुसंधानं नैतिकनिर्णयश्च का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया!कार्यक्रम में पं.श्रीरामाकान्तझा, विद्याशङ्कर झा, सरस्वती नारायण झा,डॉ. कृष्णकान्त ठाकुर सहित अन्य लोगों ने अपने अपने विचार प्रकट किये । शान्तिपाठ के साथ शैक्षणिक कार्यक्रम का समापन होने के बाद सामूहिक भण्डाराप्रसादग्रहण के साथ पूर्णाहुति हुई!

  

Related Articles

Post a comment