मधुबनी-सखी बहिनपा मैथिलनी समूह दिल्ली मे मैथिली भाषा के उचित सम्मान के लिए देगी धरना

 


मिथिलांचल एवं मधुबनी के लोगो का सहयोग जरूरी : छाया मिश्रा 


किशोर क़ुमार ब्यूरो 


मधुबनी/दिल्ली-प्राथमिक शिक्षा,मीडिया एवं कामकाज मे मैथिली भाषा शामिल करने क़ो लेकर सखी बहिनपा मैथिलानी समूह 15दिसंबर क़ो दिल्ली के जंतर मंतर पर संस्था की संस्थापिका आरती झा के नेतृत्व मे एकदिवसीय धरवा देगी!धरना मे संस्था के देशभर मे फैली कई इकाइयों के सखियों के भाग लेने की संभावना हैं!


आपको बता दे की इससे से पहले भी मैथिली भाषा के सम्मान,दैनिक उपयोग,व शिक्षा व्यवस्था मे मैथिली भाषा क़ो शामिल करने के लिए दिल्ली जंतरमंतर,मधुबनी ,दरभंगा मे धरना हो चूका है और चौथी बार फिर दिल्ली के जंतरमंतर संस्था के द्वारा धरना दिया जायेगा! 


संस्था के मधुबनी ईकाई की संयोजिका छाया मिश्रा ने बताया की अपनी मातृभाषा मैथिली क़ो दैनिक उपयोग मे उचित स्थान होना चाहिए!यह हमलोगों का मूलभूत अधिकार हैं!इसे लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर सखी बहिनपा मैथिलानी समूह 15दिसंबर क़ो धरना देगी!इस धरना क़ो सफल बनानें के लिए मधुबनी एवं मिथिलांचल के लोगी का सहयोग जरूरी हैं! उन्होंने बताया की देश मे तकरीबन 7करोड़ मैथिली भाषी हैं।अपनी मातृभाषा मे शिक्षा,मीडिया और कामकाज मेरा मूलभूत अधिकार हैं! 

छाया मिश्रा ने बताया की 22दिसंबर 2003क़ो मैथिली भाषा क़ो संविधान के आठवें अनुसूची मे शामिल किया गया,तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा मैथिली भाषा  क़ो संवैधानिक दर्जा मिला,लेकिन अभी तक प्राथमिक शिक्षा,मीडिया एवं कामकाज मे मैथिली भाषा शामिल नहीं हैं!गौरतलब हैं की सखी बहिनपा मैथिलानी समूह अपनी मातृभाषा मैथिली भाषा एवं संकृति के लिए संगठित अंतर्राष्ट्रीय संस्था हैं!जाति,धर्म एवं राजनीति से इस संस्था क़ो कोई लेना देना नहीं हैं!इस समूह में देश और विदेश की कई महिला सदस्य जुड़ी हुई हैं!यह समूह लगातार समाजोपयोगी कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रहीं हैं!इस समूह की सखियाँ के द्वारा देश एवं विदेश में समाज में व्याप्त कुरुतियों को दूर करने के जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जाता हैं!

  

Related Articles

Post a comment