मधुबनी-भाजपा नेता विष्णु कुमार राऊत की बहन सुरिता साह नेपाल की दूसरी बार बनी विधायक ।

परिजनों मे खुशी की लहर,बधाई देने का चल रहा सिलसिला 

किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी जिले से एक गौरवपूर्ण भरी खबर आ रहीं हैं मधुबनी नगर के बड़ा बाजार,राउतपट्टी की बेटी एवं जनकपुरधाम नेपाल की बहू सुरिता साह ने नेपाल के महोत्तरी दो ख प्रदेश सभा से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विधानसभा का चुनाव तकरीबन साढ़े आठ हजार वोट से चुनाव जीत दर्ज कर परचम लहराई हैं!आपको बता दे की पहले भी वे नेपाल सरकार में दूरसंचार राज्यमंत्री एवं निवर्तमान विधायक रह चुकी है!उनकी लोकप्रियता का आलम यह हैं की पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बावज़ूद वह स्वतंत्र रूप ने चुनाव लड़कर जीती और दूसरी बार विधायक बन गई!उनकी जीत से जिला के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं!सुरिता साह की जीत की खुशी से प्रसन्न भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं बड़े भाई विष्णु कुमार राउत के आवास पर परिवार के लोग,विष्णु कुमार राऊत,बैधनाथ राऊत,दीप्ति उर्फ रति राऊत,विकास रंजन,विशाल रंजन,दोनों बहू अंजली राऊत एवं भाजपा नेता मनोज कुमार मुन्ना ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं गले मिलकर खुशी का इजहार किया!बताते चले की सुरिता साह के


बड़े भाई विष्णु कुमार राऊत नगर निगम,मधुबनी के भावी मेयर प्रत्याशी हैं!इन दिनों इनका जनसंपर्क अभियान तेज चल रहा हैंiउनकी बेटी दीप्ति राऊत उर्फ रति राऊत द्बारा अपने पिताजी विष्णु कुमार राऊत को मेयर पद पर भारी वोटो से जीत के लिए जनता से अपील की गई हैं!वह कहती हैं की हमारी दीदी ने जिस तरह जनताओ का अपने काम के बदौलत विश्वास जीती हैं!उसी तरह मेरे पिताज़ी भी कई वर्षों से समाज सेवा कर रहे हैं!मेरे पिताज़ी को मेयर पद के लिए अगर जनता चुनती हैं तो उसी तरह का विश्वास मेरे पिताज़ी कायम रखेंगे और जनता की समस्याओं के निदान दिन-रात मुस्तैद रहकर करेंगे!सुरिता साह के जीत से गदगद रुपेश राउत,रामबाबू राउत,विनोद राउत,श्याम नारायण राउत,भोजस महतो,चंद्रशेखर कारक,विमल जायसवाल,विदेश चौधरी,राजेंद्र प्रसाद,अनिल चौधरी एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष विमल जायसवाल ने विष्णु कुमार राऊत को बधाई दिया हैं!इसके साथ ही जिले से कई लोगो के द्बारा बधाई देने का सिलसिला चल रहा हैं!

  

Related Articles

Post a comment