मधुबनी-महिलाओं से लाखों रुपये के ठगी का आरोपी सुशील क़ुमार यादव गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Dec-2023
- Views
किशोर क़ुमार ब्यूरो
मधुबनी मे महिलाओ से लाखों रुपये का ठगी का आरोपी सुशील क़ुमार यादव क़ो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं!आपको बता दे की पीड़िता अंजिला देवी ने सुशील क़ुमार के खिलाफ अनुसूचित जाति/जन जाति थाना मे मामला दर्ज कराई थी!गौरतलब हैं की पीड़िता अंजिला देवी ने अनुसूचित जाति/जनजाति के थानाध्यक्ष कुणाल क़ुमार क़ो दिए गए आवेदन मे लिखा हैं की निवेदन पूर्वक कहना है की में अंजिला देवी उम्र-25 वर्ष पति-हरेन्द्र सदाय ग्राम-उत्तरा थाना साहरघाट जिला मधुबनी कि स्थायी निवासी हूँ, एवं मुसहर जाति से आती हूँ। मेरे ग्रामीण (1) सुशील कुमार यादव उम्र- 40 वर्ष पे० रामेश्वर यादव ग्राम उत्तरा थाना सहारघाट जिला मधुबनी मेरे एक साल पूर्व घर पर आये थे और हमसे बोले की मुझे रूपए की बहुत जरुरत है, मुझे महिला ग्रुप से (50,000/=) पचास हज़ार रूपया उठा कर दे दो काम होते ही में वापस कर दूंगा। मै महिला ग्रुप से (50,000/=) पचास हज़ार रूपया उठा कर करीब एक साल पूर्व सुशील कुमार यादव को दी। एक साल बाद मै ग्रुप लोन भरने हेतु अपना रूपया माँगा तो सुशील कुमार यादव आज-कल करने लगा मुझे पता चला की गाँव की अन्य महिला नीरो देवी से (50,000/=) पचास हज़ार रूपया, सूर्यकला देवी से (40,000/=) चालीस हजार रूपया, जामुन देवी से (40,000/-) चालीस हजार रूपया, कुमारी देवी से (40,000 /=) चालीस हजार रूपया, जामुन देवी से (80,000/=) अस्सी हजार रूपया इसी तरह ठग कर सुशिल कुमार यादव ले लिया है और सभी को रूपया लौटने में आना कानी कर रहा है। सुशील कुमार यादव सभी गरीब अनुसूचित जाती की महिलाओ से ठगे हुए रूपया से किराना दुकान खोल लिया है और सूद ब्याज का काम करता है। दिनांक 11/09/23 को 10:00 बजे दिन में रानी देवी के साथ सुशील यादव के घर अपना बकाया रूपया मागने गयी और अपना रूपया पचास हजार की मांग की और उनसे बोली की आप छल करके मेरे नाम पर पचास हजार रूपए उठवा दिए रुपये वापिस दीजिये तो सुशील कुमार यादव एवं (2) ममता देवी उम्र 30 वर्ष पति सुशील यादव दोनों मुझे मुशाहरनिया कहकर गाली देते हुए बोले की तुमलोगों का इतना हिमत कि तगादा मारने मेरे दरवाजे पर पहुँच गयी, मैं गाली देने से मना की तो जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरे साथ मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया मेरे साथ सुशील कुमार यादव अभद्र व्यवहार किया और मेरे गला से सोना का मंगलसूत्र कीमत 30,000/- रु० का खींच लिया और ममता देवी मुशाहरनिया कहकर बार-बार गाली दे रहीं थी। अगल बगल के लोग आये तो बीच बचाव किये। सुशील यादव मेरे सास के साथ भी मार पीट किया फिर लोग सब स्वास्थ्य केंद्र मधवापुर ले गए जहां मेरा इलाज हुआ। फिर सामाजिक पंचायत हुई। पंचायत में सुशील यादव भी आया लेकिन सारे पंच के सामने में बोला की में पचास हजार • रुपया लिया हूँ नहीं दूंगा जो करना है करो। तब में सहारघाट थाना में आवेदन दी कार्यवाही नहीं होने के फलस्वरूप श्रीमान को आवेदन दे रही हूँ!अतः श्रीमान् से प्रार्थना है की अपने स्तर से कानूनी कार्यवाही की जाए।
थानाध्यक्ष कुणाल क़ुमार ने बताया की पीड़िता अंजली देवी के आवेदन पर सुशील क़ुमार के खिलाफ कई धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया हैं!
Post a comment