

मधुबनी-बोर्ड में आपसी समन्वय के साथ जिले की आर्थिक तरक्की में कॉपरेटिव बैंक की भूमिका को सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे : रमण कुमार सिंह
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Apr-2023
- Views
ऑपरेटिव बैंक के नये चेयरमैन व वीसी ने किसानों से जुड़ने का लिया संकल्प
मधुबनी जिले के विकास में को ऑपरेटिव की होगी सशक्त भागीदारी।
किशोर कुमार ब्यूरो : मधुबनी
मधुबनी जिले का अपना बैंक को ऑपरेटिव बने, इस भावना को यहां पर सशक्त किया जायेगा। ताकि हर घर के लोग इसे अपना बैंक समझे और इसमें अपना खाता खुलवा कर गौरवान्वित हो सके। इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किये जायेंगे। गुरुवार को होटल जलसा सभागार में सभी समीकरण को ध्वस्त करते हुए निर्वाचित हुए बैंक के चेयरमैन रमण कुमार सिंह ने यह बात कही। अपने समर्थक व सहकारिता से जुड़े लोगों से फीडबैक लेने के बाद अपनी रणनीति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि परस्पर सहकार व साझेदारी का नाम ही सहकारिता है। लेकिन दुखद है कि जिले में सहकारिता अपने उद्देश्य से भटक गया है। किसानों से अलग है। उनकी प्राथमिकता होगी कि किसानों की सही सहभागिता सुनिश्चित हो और भ्रष्टाचार मुक्त माहौल में इस सहकारी बैंक को सुदृढ़ किया जा सके, इसके लिए कार्य किये जायेंगे। बताया बोर्ड में आपसी समन्वय के साथ जिले की आर्थिक तरक्की में इस बैंक की भूमिका को सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे। मैलाम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष 50 वर्षीय रमण सिंह श्रम एवं समाज कल्याण से स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल कर निरंतर सामाजिक कार्यो से जुड़े रहे हैं। मौके पर मनीष सिंह, अमित सिंह गौड़ सन्नी व अन्य थे।वहीं ऑपरेटिव बैंक के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष देव कुमार यादव ने कहा कि किसान हित उनके लिए सर्वोपरि है। बताया कि वे निदेशक मंडल के सदस्य रहते हुए यह समझा है कि सहकातिरता के माध्यम से जिले के किसानों के हित में बड़ा कार्य किया जा सकता है। इस अरमान को पूरा करने के लिए ही उन्होंने उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ा और पैक्स प्रतिनिधियों व समिति प्रतिनिधियों ने उनपर भरोसा जताया है। जिसे पूरा करने की वे पूरी कोशिश करेंगे। वे आपसी कोर्डिनेशन से बेहतर करने की अपनी मंशा जाहिर की।

Post a comment