मधुबनी-युगपुरुष जटाशंकर दास का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्म शताब्दी समारोह


किशोर कुमार ब्यूरो 


मधुबनी-युगपुरुष जटाशंकर दास जन्म शताब्दी समारोह उनके जन्म स्थली सरहद गांव में काफी हषोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर राजनेता ,बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध लोगों के साथ अनेकों मिथिला के विभूति पंडौल प्रखंड के सरहद गांव पहुंचकर स्व जटाशंकर दास के व्यक्तित्व और कृतित्व की विस्तार से चर्चा की और उन्हें युग पुरुष बताया। स्व जटाशंकर दास जी जीवन पर्यन्त मिथिला मैथिली की सेवा की। वे बिहार सरकार में उच्च पद पर आलाधिकारी रहकर भी समाज सेवा और मिथिला मैथिली के उत्थान के लिए अथक प्रयास करते रहे। स्व जटाशंकर दास जी एक कुशल प्रशासक के साथ साहित्य प्रेमी और समाज सेवी  भी थे। अपने गांव सरहद से उन्हें अथाह प्रेम और स्नेह था इसी का परिणाम है कि आज  उन्हें लोग युगपुरुष की संज्ञा देकर याद कर रहे हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्व जटाशंकर दास जी के शताब्दी जन्म समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह उदघाटनकर्ता बेनीपट्टी विधायक पुर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने अपने उदबोधन में कही।हजारों लोग पहुंच कर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर महेन्द्र नारायण राम ,लंबोदर झा, डी पी कर्ण तथा अजय सिंह के संपादन मंडल तथा प्रो महेन्द्र लाल कर्ण के प्रबंध संपादन मे  प्रकाशित स्मारिका के विमोचन के साथ ही " रंग राग अनुबंध " डाक्यूमेंट्री फिल्म का मुहूर्त  नारियल फोड़ कर किया गया । मुहूर्त शाट देते हुए लाइट,कैमरा, एक्शन मे विधायक बेनीपट्टी विनोद नारायण झा द्वारा " मिथिला के संस्कृति आ समृद्धि में मिथिला कला के अतुलनीय योगदान अछी" संवाद बोल किया । डाक्यूमेंट्री फिल्म रंग रास अनुबंध की परिकल्पना तथा आलेख लोकहित रंगपीठ सेवा संस्थान के सचिव ,वरिष्ठ रंगकर्मी प्रो महेंद्र लाल कर्ण ,निर्देशन श्री कुणाल के साथ ही क्रिएटिव निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक शैलेश कुमार की है।

इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डा अजीत कुमार सिंह,शिशु रोग विशेषज्ञ डा अनीस कुमार लाल,डा प्रमोद कुमार प्रमंडलीय उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ ,डा अपर्णा राय ,रंजित कुमार कर्ण मानवाधिकार कार्यकर्ता,विरेंद्र निधि आर टी आई कार्यकर्ता,मनोज कुमार नशा उन्मूलन, वीना चौधरी घरेलू हिंसा,पायल दत्ता ,प्राध्यापक आदर्श संस्कृत महाविद्यालय सोनी कुमारी कला क्षेत्र,अजीत आजाद साहित्य के साथ ही अन्य और दसाधिक विशिष्ट क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिए उन्हे प्रशस्ति पत्र, शॉल, पाग से सम्मानित किया गया। साथ ही लोकहित रंगपीठ सेवा संस्थान,मधुबनी के तत्वावधान में एक वर्षीय मिथिला चित्रकला प्रशिक्षण प्राप्त लड़कियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। वहीं स्थानीय स्कूलों द्वारा  अभिनय,लोकनृत्य,लोकगीत,भाषण ,चित्रकला विधा में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया ।

कार्यक्रम में मिथिला चित्रकला में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिवन पासवान,राज्यपुरस्कार प्राप्त दिनेश पासवान,नितिन कुमार ,चेतना समिति  पटना के सचिव उमेश झा,पुर्व अध्यक्ष विवेकानंद ठाकुर,कोषाध्यक्ष जयदेव झा वरिष्ठ पत्रकार लंबोदर झा,प्रफुल चंद्र झा,शंकर झा, अघनु यादव ,मैथिली फिल्म के नायक अनिल मिश्र आदि मंचस्थ थे। बड़ी संख्या में मधुबनी शहर के प्रबुद्ध गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे । प्रथम सत्र के कार्यक्रम की अध्यक्षता जटाशंकर दास के पुत्र अनिल कुमार दास तथा मंच संचालन मनोज कुमार झा ने की। वहीं द्वितीय सत्र में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रो महेन्द्र लाल कर्ण के संचालन मे प्रस्तुत किया गया। पायल दत्ता,काजल दत्ता ,दिवाकर अवधेश कुमार, शैलेश कुमार के दल द्वारा जट जटीन,डोमकच,मिथिला वर्णन भाव नृत्य के साथ ही मैथिली लोकगीत,विद्यापति गीत आदि प्रस्तुति से दर्शक श्रोता ब्रह्मानंद की सागर में गोतें लगाते रहे। वही आदर्श संस्कृत विद्यालय लगमा के छात्राओं द्वारा अधुरम मधुरम गीत पर भाव नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों से सराहना प्राप्त की । संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान पटना तथा लोकहित रंगपीठ सेवा संस्थान मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

  

Related Articles

Post a comment