

गायघाट में महाकाल पूजा समिति ने धूमधाम से किया गणेश विसर्जन
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Sep-2024
- Views
मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट प्रखंड के कांटा गांव में महाकाल पूजा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश पूजा बड़े धूमधाम से मनाई गई। तीन दिनों तक चले इस पर्व का समापन आज सोमवार को गणेश विसर्जन के साथ हुआ। समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में गणेश प्रतिमा का विसर्जन पूरे विधि-विधान और हर्षोल्लास के साथ किया गया।
पूजा समिति के अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गणेश पूजा को धूमधाम से मनाने के लिए समिति के सभी सदस्यों ने पूरी तैयारी की थी। इस मौके पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया। विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की आरती की और प्रसाद वितरण किया.
इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष रूपेश कुमार, उज्जवल कुमार, दिलीप कुमार, ओम, सत्यम, कुंदन, नीतीश, रोहित ठाकुर, कृष्ण नंदन कुमार, अवनीश कुमार, लालू आदि उपस्थित थे.
मुजफ्फरपुर रिपोर्ट, रुपेश कुमार

Post a comment