

महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने पटना पुलिस के सहयोग से पटना से हवाला कारोबारी को किया गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jul-2023
- Views
राजधानी पटना में भी हवाला कारोबारी अपना पैर पसार थे नजर आ रहे हैं ताजा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है जहां हवाला कारोबारी को पकड़ने महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम पटना पहुंची थी दरअसल इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा में छिपकर 4 वर्षों से रह रहे कन्हैया लाल शर्मा को महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच और गांधी मैदान के पुलिस के सहयोग से धर दबोचा गया है इसके पास से ₹138450 की बरामदगी के साथ-साथ 3 मोबाइल को भी जब किया गया है बताया जा रहा है कि नागपुर सिटी में गत वर्ष ₹300000 के नकली नोट के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया था जिसके निशानदेही पर 6 महीने बाद पटना में चिपका रहा है कन्हैया लाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया है फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम महाराष्ट्र कन्हैया लाल शर्मा को लेकर न्यायिक प्रक्रिया कर वापस ले कर चली गई है बहराल देखा जाए तो इस मामले में कुल महाराष्ट्र की पुलिस ने तीन युवकों को हवाला कारोबार में जुड़े मामले को लेकर गिरफ्तार कर लिया है।।

Post a comment