मैठी प्रकलन - लोगो ने भाजपा उम्मीदवार का किया विरोध, लगाए जा रहे वोट बहिष्कार के बैनर : थानेदार बर्खास्त हो - न्याय नहीं तो वोट नही



मुजफ्फरपुर : जनसंपर्क के दौरान मुजफ्फरपुर के गायघाट में भाजपा उम्मीदवार राजभूषण चौधरी निषाद को लोगो का विरोध झेलना पड़ा. लोगो ने कहा की आपने करवाई का आश्वासन दिया लेकिन अबतक कुछ नही, हालाकि उम्मीदवार राजभूषण चौधरी निषाद लोगो के सवाल से बचते दिखे. 


आपको बता दें की मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी गांव में बीते तीन अप्रैल को रात के अंधेरे में गायघाट थानेदार के द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला तुल पकरता दिख रहा है, इस मामले के कई दिनों बीत जाने के बाद भी अबतक न तो इस मामले की जांच शुरू हुई है और न ही अबतक वरीय अधिकारियों के द्वारा कोई कारवाई की गई है, इस वजह से जहा एक तरफ पूरा गांव थानेदार पर करवाई की मांग कर रहा है, वही अब पीड़िता के समर्थन में थाना क्षेत्र के कई गांव के लोग खरे हो गए है. और अब "न्याय नहीं तो वोट नही" की मांग को लेकर बैनर लगाए जा रहे है. अबतक पीड़िता से मिलने और न्याय का आश्वासन देने अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि पहुंच चुके है, लेकिन अबतक इस पर कोई भी कारवाई नही की गई है. सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. इस वजह से लोगो में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.


वही बीते दिन मैठी प्रकलन में पीड़िता से मिलकर और न्याय का भरोसा भाजपा उम्मदीवार राजभूषण चौधरी निषाद ने दिया था, लेकिन जैसे ही दुबारा क्षेत्र में जन संपर्क करने पहुंचे भाजपा उम्मीदवार तो क्षेत्र के रामनगर में लोगो ने न्याय और कारवाई के आश्वासन को लेकर उनसे सवाल पूछने लगे और लोग विरोध शुरू कर दिया, लोगो ने पूछा की आपने न्याय का भरोसा दिया आपकी सरकार है लेकिन अबतक क्या हुआ, कोई कारवाई नही हुई, हालाकि भाजपा उम्मदिवार लोगो के विरोध से बचते दिखे.?


लेकिन बड़ा सवाल अब ये खरा हो रहा है की आखिरकार इस मामले में अबतक कोई कारवाई क्यों नही? आखिर इस मामले में अबतक वरीय अधिकारियों के द्वारा कोई जांच के आदेश क्यों नही दिए गए? ऐसे में अब ये मामला धीरे धीरे और ज्यादा तुल पकड़ता दिख रहा है, क्योंकि अब ये सिर्फ मैठी गांव नही बल्कि क्षेत्र के कई गांव की आवाज हो गई और क्षेत्र के कई गांव के लोगो के एक सुर हो रहे है. बैनर के माध्यम से लोग अपनी मांग रख रहे है. 'थानेदार बर्खास्त हो, न्याय नहीं तो वोट नही'. आपको बता दें की लोग अलग अलग जगह न्याय नहीं तो वोट नही के बैनर लगाने शुरू कर दिए है. अब देखना लाजमी होगा की आखिर पीड़िता को अब न्याय मिलता है और इस मामले में कब तक कारवाई होती है...!


मुजफ्फरपुर ब्यूरो प्रमुख/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment