सर्वेश्वर धाम में मैथिली कलाकारों ने जेहने किशोरी मोरी तेहने किशोर है से बांधा समां

अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर (हसनपुर) : प्रखंड क्षेत्र के पटसा स्थित प्रसिद्ध सर्वेश्वर धाम शिवरात्रि महोत्सव पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मैथिली लोकगायिका जुली झा तथा उनकी टीम ने भक्तिमय प्रस्तुति दी। उनके द्वारा प्रस्तुत की गई एक से बढ़कर एक भक्ति गीत तथा झांकी से दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक कार्यक्रम को देखने के लिए पधारे। देर रात तक कार्यक्रम अपने भक्ति रस में डूबा रहा। उनके द्वारा गाए गए गीत "बाबा यो डमरू किये बजेलिये हम त, बाबा कौन कलम से लिख लो हमर कपार यो, होली खेले मसाने में, मोर पिया गम के किसान, जेहने किशोरी मोरी तेहने किशोर है, आदि एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से कार्यक्रम को आनंदित कर दिया। इस इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने तथा लघु रुद्र यज्ञ में भाग लेने भी पहुंच रहे हैं। सर्वेश्वर धाम में लगे हुए झूला, विभिन्न तरह के दुकान से लोग खरीदारी कर मेला का लुफ्त उठा रहे हैं। पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय  बना हुआ है। हर हर महादेव, धर्म की जय हो- अधर्म का नाश हो, प्राणीयों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो के नारे से गंजे मान हो रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राज कुमार राय, विजय यादव, संजीव कुशवाहा, हसनपुर प्रमुख अंजू देवी, रामचंद्र पासवान, रामकिशोर राय राजीव कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार झा, घनश्याम झा, अनिल कुमार राय,सुनील गिरी, शिवनाथ मिश्रा, राजकुमार लाल,धीरज राय, गौतम कुमार राय, राकेश झा, मुरारी झा,अशोक निषाद, ज्योति नाथ मिश्रा,आशुतोष कुमार झा, राजा मिश्रा, गौतम कुमार मिश्रा, राम बल्लभ मुखिया सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment