मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई : दर्जनों पियक्कड़ गिरफ्तार, तस्करी करते पति - पत्नी..


मुजफ्फरपुर : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्करी से जुड़े मामले किसी से छुपा नहीं है, हालाकि उत्पाद/पुलिस तस्करो पर नकेल कसने को लेकर लगातार करवाई में जुटी है. वही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम एक्टिव मोड में नजर आ गई है. यही वजह है की मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम लगातार तस्करो और पियक्करो के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. इसी बीच मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब धंधेबाज पति-पत्नी को गिरफ्तार किया, साथ ही अलग अलग थाना क्षेत्रों में शराब के खिलाफ अभियान चलाकर लगभग 34 पियक्करो को भी गिरफ्तार किया है. 


बताया जा रहा है उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहे पति-पत्नी शराब की खेप लेकर यूपी से ट्रेन के रास्ते मुजफ्फरपुर पहुंच रही है, जिसके बाद टीम ने मुजफ्फरपुर के ढोली स्टेशन के समीप पहुंची और जैसे ही तस्कर ट्रेन से उतर कर शराब की खेप लेकर ढोली स्टेशन के बाहर आया वैसे ही उत्पाद विभाग की टीम ने दबोच लिया. तलाशी के दौरान शराब की खेप को बरामद किया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार दोनों पति-पत्नी सीतामढी जिला के रुन्नीसैदपुर का रहने वाला बताया गया है. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब कारोबार करने के आरोप में दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. 


इधर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर 34 शराबियों को गिरफ्तार किया है.


पूरे मामले को लेकर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया जिलाधिकारी के आदेश अनुसार जिले में लगातार शराब कारोबार से जुड़े और शराब पीने वाले को खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में ट्रेन के रास्ते शराब लेकर आ रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराबियों के खिलाफ अभियान चलाकर 34 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment