.jpg)

मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई - विभिन्न थाना क्षेत्रो से लाखो का शराब बरामद, कई तस्कर गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Mar-2024
- Views
मुजफ्फरपुर ब्यूरो प्रमुख/रुपेश कुमार
मुजफ्फरपुर : होली पर्व को लेकर जहा एक तरफ शराब तस्कर सक्रिय नजर आ रही है, वही दूसरी और उत्पाद टीम लगातार शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर अभियान में जुटी है. इसी दौरान मुजफ्फरपुर उत्पाद टीम ने अलग अलग थाना क्षेत्रो से दर्जनों कार्टून विदेशी शराब के साथ कई तस्कर को धरदबोचा गया साथ ही अलग अलग थाना क्षेत्रो में शराब के नशे में दर्जनों लोगो को गिरफ्तार किया गया.
मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया की अहियापुर थाना क्षेत्र के नेऊरी के समीप आठ कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया हालाकि मौके से तस्कर फरार हो गए, जिसकी पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर टीम छापेमारी में जुटी है. वही दूसरी सफलता सरैया थाना क्षेत्र के रेवाघाट चेक पोस्ट पर मिली, जहा उत्पाद टीम के द्वारा चेक पोस्ट पर वाहन जांच की जा रही थी, इसी दौरान एक व्यक्ति के पास से 750एमएल वाला तीस बोतल शराब बरामद किया गया. जबकि तीसरी करवाई मीनापुर थाना अन्तर्गत रामसहाय छपरा के समीप एक लीची गाछी से ऑटो पर लोड तकरीबन 64कार्टून विदेशी शराब बरामद किया साथ ही मौके से तस्कर को भी गिरफ्तार किया साथ ही अन्य तस्करो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. वही चौथी सफलता थाना क्षेत्र के बेनीबाद चेकपोस्ट से एक व्यक्ति को आठ लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया.
जबकि अलग अलग थाना क्षेत्रो से तकरीबन 25 से ज्यादा लोगो को शराब के नशे में पकड़ा गया, सभी के विरुद्ध आगे की कारवाई की जा रही है.

Post a comment