मुंगेर जदयू का प्रमुख पदाधिकारियों ने पार्टी को लेकर किया बैठक का आयोजन।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।




स्थानीय बांटा चौक स्थित नंदकुमार पार्क,मुंगेर में जदयू के प्रमुख पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक दिन में आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रदेश जदयू सचिव श्री संतोष सहनी ने किया।बैठक में प्रदेश जदयू सलाहकार समिति के सदस्य श्री मनोरंजन मजुमदार, प्रदेश जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री प्रशांत कुमार,प्रदेश युवा जदयू के उपाध्यक्ष श्री शिवम मंडल,दलित प्रकोष्ठ के नेता श्री बालकृष्ण दास,जिला जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष श्री विपिन कुशवाहा,खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री भानु प्रकाश,जदयू दलित नेता अमित कुमार, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री बीरेंद्र सिंह निषाद, सत्यजीत प्रकाश,मोहम्मद चांद, जिला जदयू उपाध्यक्ष सैयदा हीना नाज़नीन के अलावा अनेकों प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य श्री मनोरंजन मजुमदार ने कहा कि प्रदेश जदयू द्वारा आगामी 24 जनवरी 2024 को पटना भेटनरी मैदान में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती में मुंगेर जिला की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सचिव श्री संतोष सहनी के नेतृत्व में पूरे जिले में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया है।अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री संतोष सहनी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों और आदर्शों पर ही चल कर हमलोगों के सर्वमान्य नेता आज पूरे देश को दिशा देने का काम कर रहे हैं इसलिए हम जदयू के कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि इस आयोजित कर्पूरी जयंती में मुंगेर से अधिक से अधिक हजारों हजार की संख्या में पटना पहुंच कर इस जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दें।श्री सहनी ने बताया कि इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है और जगह-जगह बैठक आयोजित कर कर्पूरी जयंती समारोह में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि लगभग मुंगेर जिला से पांच हजार कार्यकर्ता निश्चित रूप से पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में शामिल होंगे। इसके लिए अलग अलग कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।बैठक में सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कर्पूरी जयंती समारोह में भाग लेने का संकल्प लिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को अपने जीवन में उतारने का भी संकल्प लिया साथ सभी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को पिछड़ा वर्ग,अतिपिछड़ा वर्ग, दलित,अल्पसंख्यक एवं गरीबों के सबसे बड़े नायक बताया उन्हीं के रास्ते पर चल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन वर्गों के सबसे बड़े हिमायती बने हुए हैं।अन्त में एक प्रस्ताव पारित कर कर्पूरी जयंती समारोह में सभी वर्गों को शिरकत करने की अपील की गई।

  

Related Articles

Post a comment