मानिकपुर पुलिस ने किया 35 बोतल विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार

संजय सोनार/कुर्था अरवल

कुर्था (अरवल) अरवल पुलिस अधीक्षक मो0 कासिम के निर्देश पर शराबियो ब अबैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत मानिकपुर ओपी की पुलिस ने ओपी क्षेत्र के कैथालोदीपुर गांव से 35 बोतल इंपीरियल ब्लू नामक विदेशी शराब बरामद किया गया जबकि शराब कारोबारी फरार हो गए इस बाबत मानिकपुर ओपी अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अरवल पुलिस अधीक्षक मो0 कासिम के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत थाना क्षेत्र के कैथालोदीपुर गांव से 35 बोतल इंपीरियल ब्लू कंपनी का विदेशी शराब कैथालोदीपुर गांव निवासी रामप्यारे यादव के घर से बरामद किया गया है उन्होंने बताया कि इंपीरियल ब्लू के 750 एमएल का 11 बोतल व इंपीरियल ब्लू के 275 एमएल का 24 बोतल बरामद किया गया है ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कैथा लोदीपुर गांव निवासी रामप्यारे यादव विदेशी शराब का बिक्री करते थे पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारी के ठिकाने पर छापा मारा और पुलिस को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ हालांकि शराब कारोबारी रामप्यारे यादव भागने में सफल हुआ जबकि विदेशी शराब को जप्त कर ली गई है पुलिस शराब कारोबारी रामप्यारे यादव पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए इस मामले पर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है वहीं ओपी अध्यक्ष ने कहा कि वैसे शराब कारोबारी सचेत हो जाएं जो अवैध रूप से शराब की बिक्री व सेवन कर रहे हैं वैसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी छापेमारी अभियान में मानिकपुर ओपी अध्यक्ष के अलावे एस आई रामविनय सिंह, प्रशिक्षु दरोगा दीपक कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment