

मुज़फ़्फ़रपुर में कई छोटी व बड़ी नदियों की उड़ाही हुई और जल्द बनाए हवाई अड्डा : मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jul-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : गायघाट प्रखंड के दक्षिणी मंडल में भाजपा के द्वारा आभार सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री व मुज़फ़्फ़रपुर सांसद डॉ० राजभूषण चौधरी निषाद उपस्थित रहे. मंत्री का काफ़िला (रोड शो) गायघाट NH27 से शुरू हो कर लक्ष्मणनगर, कांटा गाँधी चौक, रामनगर व सुस्ता होते हुए जाँता पंचायत पहुंची। सभी जगहों पर मंत्री जी ने बीते लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर क्षेत्रों के आम आवाम का आभार व्यक्त किया व जनता ने उनका स्वागत व अभिनन्दन किया.
इस दौरान भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार ठाकुर ने जांता में मंत्री का भव्य स्वागत किया. मंत्री सह सांसद ने जांता में खुद रोड शो के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार हो कर जनता जनार्दन से मिले व उनकी बातों को सुने। जांता में आभार व अभिनंदन समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गीत - वन्देमातरम से हुई। वहीं भाजपा के पुराने व सक्रिय कार्यकर्ता व नेता संजीत ठाकुर ने मिथिलांचल की परम्परा के अनुसार पाग व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं मंचासीन गायघाट भाजपा के गार्जियन कहे जाने वाले विजय कुंवर को पाग व अंगवस्त्र देकर प्रशांत कुमार ठाकुर ने स्वागत किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री के कहा कि गायघाट दक्षिणी के आम आवाम का धन्यवाद को उन्होंने पिछले चुनाव लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर, हम पर व एनडीए गठबंधन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद। आगे कहा- मुज़फ़्फ़रपुर में कई छोटी व बड़ी नदियों की उड़ाही हुई, मुज़फ़्फ़रपुर में जल्द हवाई अड्डा बनेगी। मंत्री ने कहा कि गायघाट के इलाकों के बच्चों को बहुत जल्द अब टेक्निकल पढ़ाई मिलेगी। स्मार्ट क्लास के जरिये वे अपने कोष से बड़े बड़े इंस्टिट्यूट की पढ़ाई अब वो मुफ्त में कर सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशांत कुमार ठाकुर ने किया.
मंच संचालन सांसद प्रतिनिधि व भाजपा नेता शशांक शेखर चौहान ने किया। मौके पर भाजपा गायघाट के पूर्वी, पश्चिम व दक्षिणी मंडलो से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Reporter/Rupesh Kumar

Post a comment