

दहेज के लिए हत्या कि गई विवाहिता मिली जिंदा
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Feb-2023
- Views
पति के परिजनों को जाना पड़ा जेल
संग्रामपुर : -- दहेज के लिए हत्या की गई विवाहिता निकली जिंदा । पति परिजनो को दहेज हत्या में जेल भी जाना पड़ा था।थानाध्यक्ष गौतम कुमार गुप्त सूचना पर कोटवा थाना क्षेत्र के जगिरहा गांव विवाहिता के ननिहाल से एक दो वर्षीय बच्चा संग बरामद किया ।विवाहिता सीखा कुमारी पिता भोला सहनी गांव सोनरापुर थाना केसरिया की शादी वर्ष 2015 में थाना क्षेत्र के मुरली गांव के नन्दकिशोर सहनी के साथ हुई थी। शादी के दो वर्ष के बाद सीखा अपने प्रेमी संग फरार हो गई सीखा के पिता पिता ने संग्रामपुर थाना में विगत वर्ष 2017 में दहेज के लिए हत्या कर शव गायब करने का प्राथमिकी दर्ज कराया था । पुलिसिया कार्रवाई से तंग आकर नन्दकिशोर सहनी घर छोड़ बाहर भाग गया लेकिन भाई , भौजाई सहित परिवार के छह लोगों को न्याययिक हिरासत में जेल जाना पड़ा।अभी सभी लोग बेल पर जेल से बाहर है । अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर पुलिस सही व निष्पक्ष जांच की होती तो निर्दोष लोगों को जेल नही जाना पड़ता है । जेल जाने व मुकदमे के लड़ाई में परिवार के लोगो को तबाह करके रख दिया । थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि बरामद महिला से कई बिंदुओं पर पूछ ताछ की जा रही है ।

Post a comment