

मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर शाखा द्वारा बाजार में लगा दो स्थायी प्याऊ
- by Raushan Pratyek Media
- 31-May-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृतधारा के अंतर्गत दो स्थायी प्याऊ का अनावरण शुक्रवार को मध्य विद्यालय, मछुआ पट्टी, हसनपुर बाजार के प्रांगण में किया गया। स्थायी प्याऊ का अनावरण बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हसनपुर संगीता मिश्रा, प्रान्तीय सहसंयोजक सुजीत बाजोरिया और मध्य विद्यालय हसनपुर बाजार की सचिव सह वार्ड नंबर 3 की वार्ड सदस्या हिना ड्रॉलिया ने संयुक्त रूप से किया। हसनपुर रोड के शाखा अध्यक्ष विकास बरबरिया ने बताया कि हमारी शाखा ने आज एक साथ दो स्थायी प्याऊ का अनावरण किया है। जल्द ही अन्य जगहों पे भी स्थायी प्याऊ लगाने का प्रयास किया जाएगा। शाखा द्वारा पआगत अतिथियों को पाग, चादर एवम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विकास बरबरिया, निवर्तमान अध्यक्ष निशान्त अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, आलोक बरबरिया, सचिव पुनीत बरबरिया, सहसचिव रौनक ड्रॉलिया, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अमृतधारा अभिषेक विकल, शाखा संयोजक शुभम चाँद, वरिष्ठ सदस्य देवी प्रसाद मुरथालिया, मनोज गोयल, रामनारायण अग्रवाल, दीपचंद बरबरिया, नीरज बरबरिया, रामरतन अग्रवाल, मनीष गोयल, सोनू ड्रॉलिया, नीरज अग्रवाल, गौरव गोयल, आलोक मुरथालिया, विशाल गोयल, सुमित छापरिया, प्रवीण ड्रॉलिया सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Post a comment