

सीएचसी हसनपुर में मारवाड़ी युवा मंच लगाएगी स्थायी प्याऊ
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jun-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - जिले के हसनपुर में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृतधारा के तहत मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में स्थायी प्याऊ लगवाया जायेगा । अमृतधारा के शाखा कार्यक्रम संयोजक अभिषेक विकल ने बताया कि टीम ने स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारियों से मिल कर स्वीकृति प्राप्त कर ली है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मंच के शाखा संयोजक शुभम चाँद ने बताया कि हसनपुर शाखा इस सत्र में दो स्थायी प्याऊ पहले लगा चुकी है। यह तीसरा स्थायी प्याऊ जल्द आमजनों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के प्रभारी डॉक्टर अरविंद कुमार एवम डॉक्टर संजय झुनझुनवाला ने इस पुनीत कार्य के लिए मारवाड़ी युवा मंच का धन्यवाद किया। मौके पर मंच के निवर्तमान शाखा अध्यक्ष निशान्त अग्रवाल, सचिव पुनीत बरबरिया, शाखा संयोजक शुभम चाँद, अमृतधारा के कार्यक्रम संयोजक अभिषेक विकल, आलोक मुरथालिया, स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के प्रभारी डॉ० अरविंद कुमार, डॉ० संजय झुनझुनवाला सहित अन्य उपस्थित रहे।

Post a comment