मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी - दर्जनों परिवार का राख हुआ आशियाना


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के बंदरा में उस वक्त अफरा तफरी माहोल बन गया जब खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लगी और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और धीरे धीरे दर्जनों घर को चपेट में लिया, इस आगलगी में लाखो की क्षति हुई है. दरअसल बताया गया की हत्था थाना क्षेत्र की हत्था पंचायत के वार्ड 13 में शनिवार देर शाम भीषण अगलगी में करीब 30 से ज्यादा घर जल गये. इस दौरान करीब पांच घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. सूचना के बाद सकरा, गायघाट और जिला से पहुंची अग्निशमन की टीम व स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय जिला परिषद फणीश कुमार चुन्नू ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है इधर, देर शाम एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, प्रशिक्षु बीडीओ किरण कुमारी और सीओ अंकुर राय ने पहुंचकर जायजा लिया.


धुआं से आसपास के इलाके में छाया अंधेरा


स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण लगी थी कि दूर-दूर तक लपटें दिखाई दे रही थीं। धुआं से आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए अंधेरा छाया रहा, जो जहां थे वहीं से घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। चापाकल से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय पर दमकल की टीम नहीं पहुंचती तो और घर जल सकते थे.

  

Related Articles

Post a comment