जनसंपर्क अभियान के दौरान मेयर प्रत्याशी का महिलाओं ने फूलमाला पहना किया स्वागत


सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट

मेयर प्रत्याशी मालती सिंह का लगातार जनसंपर्क अभियान जारी है। इस कड़ी में बुधवार को मेयर प्रत्याशी शहर के कोट बाजार, महावीर मंदिर रोड,समेत दर्जनों जगहों का दौड़ा किया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं द्वारा मेयर प्रत्याशी को चुनरी और फूलमाला पहनाकर जोड़दार स्वागत किया। मेयर प्रत्याशी ने कहा कि सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या जलजमाव, ट्रैफिक और सड़क से जुड़ी है। आज कई वार्ड में सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। नालों का निर्माण भी नहीं हुआ है। अगर वह मेयर बनती है तो सबसे पहले अधूरे पड़े सारे कार्य को पूरा करेंगी। खासकर जलजमाव की समस्या को लेकर वह काम करेंगी। इस दौरान एनटीसी के प्रोपराइटर गोपी झंकाल और एकचेंज रोड निवासी व्यवसाई अश्वनी मिश्रा ने कहा कि इस बार चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मदन प्रसाद कि पुत्रवधु मालती सिंह भी चुनावी मैदान है। उन्होंने कहा कि मालती एक शिक्षित और सुयोग्य मेयर प्रत्याशी है। जिसे सभी पसंद कर रहे है। उन्होंने कहा की मदन प्रसाद के परिवार से जिले का हर कोई परिचत है और लोग भी अपने मेयर प्रत्याशी के रूप में एक स्वच्छ छवि के उम्मीदवार कि तलाश कर रहे है। जो कि इस बार मालती सिंह के रूप में उन्हें मिलेगी। कार्यालय प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि सभी क्षेत्रों के लोग शिक्षित महिला मेयर प्रत्याशी को अपने बीच पा काफी खुश है। कार्यालय द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर बहुत से लोगो का कॉल सराहा है। जो की मालती के समर्थन और प्रचार प्रसार को लेकर किए गए कार्यों का जायजा ले रहे है। जनसंपर्क अभियान में छोटू सिंह, राम सुरेश तिवारी, मदन मोहन ठाकुर, अवधेश यादव, अमरेंद्र राय, उपेंद्र आर्य, एकेश्वर उर्फ केशव समेत अन्य उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment