

आरा आईडल के होने वाले पहले ऑडिशन को लेकर म्यूजिक एंड आर्ट पॉइंट के सभागार में हुई बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Apr-2023
- Views
आरा स्थानीय पकड़ी स्थित म्यूजिक एंड आर्ट पॉइंट के सभागार में आगामी 22 अप्रैल को होने वाले पहले ऑडिशन को लेकर चर्चा हुई। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गायन, नृत्य, चित्रकला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कलाकार अजय श्रीवास्तव ने की एवं कार्यक्रम के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला। संस्था के निदेशक डॉ0 वेद प्रकाश" सागर" ने बताया कि इस प्रतियोगिता का एकमात्र मकसद बच्चों में छिपी उनकी प्रतिभा को उचित सम्मान दिलाना है। बिहार की धरती ऊर्जावान रही है जिसका अपना एक इतिहास है चाहे वह कला के क्षेत्र में हो साहित्य के क्षेत्र में हो शिक्षा या स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो । कार्यक्रम संयोजक पंकज कुमार सुधांशु ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य भर के निजी एवं सरकारी विद्यालय और कॉलेज के छात्र छात्राओं की जोरदार भागीदारी रहेगी । कार्यक्रम प्रभारी मन्नू राज एवं आयुष पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कला के सभी विभागों को लिया गया है जैसे संगीत ,नृत्य ,चित्रकला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता। इस प्रतियोगिता में 3 वर्ष से 60 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता उम्र के हिसाब से अलग-अलग श्रेणियों में रखा गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम कोषाध्यक्ष ऋचा राय , मंच अभिकर्ता राज किशोर पाठक, राकेश कुमार, अवध कुमार सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य मौजूद रहे

Post a comment