

आगामी दुर्गा पूजा को लेकर की गई बैठक : डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध - विसर्जन जुलूस का रूट..
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Sep-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : आगामी दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन सजक दिखती नजर आ रही है, यही वजह है की रविवार को जिले के नगर थाना ने आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर पूजा समिति के सदस्यों और व्यवस्थापकों के साथ एक बैठक की गई जिसमे आगामी पर्व को लेकर कई निर्देश दिए गए. दरअसल एएसपी नगर और एसडीओ पूर्वी की अध्यक्षता में की बैठक में शहर के सभी थानो के थाना प्रभारी मौजूद रहे है. बैठक में मुख्य रूप से विसर्जन जुलूस, डीजे और लाइसेंस संबंधित कई दिशा निर्देश जारी किए है. खासकर पंडालों को लेकर निर्देश दिए गए साथ ही अपील किया गया की यातायात की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए.
वही बैठक में एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित और एसडीओ पूर्वी अमित कुमार के द्वारा पूजा अयोजन समिति से पंडाल से यातायात बाधित न हो साथ ही विसर्जन जुलूस का रूट और विसर्जन का समय सुनिश्चित करने का कहा गया. वही कहा गया की डीजे पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और जिला प्रशासन द्वारा निर्गत लाइसेंस का ही अनुपालन सुनिश्चित किया जाए इसको लेकर भी कई दिशा निर्देश दिए गए.

Post a comment