

बेगुसराय में डॉ भीमराव अंबेडकर परिचर्चा को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित
- by Raushan Pratyek Media
- 21-May-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय जिले के नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की बैठक गम्हरिया में हरेराम महतो के आवास पर आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड राजद अध्यक्ष श्रवण यादव ने की। इस बैठक में 25 मई को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों पर आयोजित होने वाली परिचर्चा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परामर्श किया गया।इस अवसर पर नावकोठी राष्ट्रीय जनता दल के प्रखण्ड अध्यक्ष श्रवण यादव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर प्रत्येक प्रखंड में अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम आहूत किया गया है।इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला अध्यक्ष के द्वारा अशोक कुमार यादव प्रदेश महासचिव को नावकोठी का प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल होने और प्रखण्ड में ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम करने का दिशा निर्देश दिया गया।इस दौरान राजद के हरेराम महतो,गंगाराम महतो,राजीव यादव,अबध बिहारी यादव,रंजन महतो,राजेश महतो, रामानंद पासवान, बाल्मीकि यादव,रामसेन महतो,रामबाबू यादव, सुनील रजक,संतोष कुमार,बिस्मिल्लाह सहित दर्जनाधिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a comment