

DM की अध्यक्षता में बागमती परियोजना हेतु भू अर्जन और पुनर्वासन से संबंधित की बैठक..
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Nov-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बागमती परियोजना हेतु भू अर्जन और पुनर्वासन से संबंधित बैठक समाहरणालय में की गई.
बागमती विस्तारीकरण फेज 2 के मकानमय सहन योजना अंतर्गत कुल 11 मौजा का प्रस्ताव जिला भू अर्जन कार्यालय को प्राप्त हुआ है जिसमें बर्री चादर नंबर वन का भुगतान प्रारंभ है तथा अब तक कुल प्राक्कलित राशि 60 करोड़ में से 25.73 करोड़ का भुगतान भू अर्जन कार्यालय द्वारा किया जा चुका है. शेष का भुगतान प्रक्रियाधीन है.
नवादा चादर नंबर वन मौजा का प्राक्कलन स्वीकृति हेतु आयुक्त तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर को भेजा गया है. बर्री चादर नंबर दो एवं बरहेटा रमई उर्फ मोहनपुर मौजे का दर निर्धारण की प्रक्रिया में है. शेष 6 मौजा का छ: सदस्यीय समिति द्वारा स्थल जांच किया जाना है.
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिस मौजे का सिक्स मैन कमिटी द्वारा जांच किया जाना है उससे संबंधित सभी कार्य इस महीने के अंत तक पूरा कर लें. साथ ही निर्देश दिया गया कि जनवरी के अंत तक सभी मौजे का भुगतान की प्रक्रिया पूरा कर लें.
कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि उनके द्वारा जिस मौजे का लीज नीति के तहत अर्जन किया जा रहा है, उसमें तेजी लाते हुए जनवरी माह के अंत तक प्रक्रिया पूरा कर लें. कार्यपालक अभियंता को यह भी निर्देश दिया गया कि बर्री चादर नंबर वन में रेखांकन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की दिशा में कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
बैठक में माननीय विधायक एवं पूर्व मंत्री रामसूरत राय, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी संजय कुमार, बागमती परियोजना के कार्यपालक अभियंता विपिन कुमार सहित कटरा /गायघाट एवं औराई के अंचलाधिकारी उपस्थित रहे.

Post a comment