

बेगुसराय में स्वर्गीय जगदीश प्रसाद जन्म शताब्दी समारोह आयोजन को लेकर बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Jan-2023
- Views
*प्रशान्त कुमार / नेहा कुमारी*
*बेगुसराय बिहार*
बेगुसराय बखरी में एक फरवरी को बिहार के लेलीन शहीद स्वर्गीय जगदेव प्रसाद की जन्मशताब्दी समारोह पटना के बापू सभागार में आयोजन किया जायेगा इस समारोह का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे तथा अध्यक्षता आलोक कुमार मेहता मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग बिहार सरकार सह प्रदेश प्रधान सचिव करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बखरी प्रखंड के राष्ट्रीय जनता दल एवं प्रगतिशील कुशवाहा विचार मंच का संयुक्त बैठक लक्ष्मीनारायण प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बखरी में आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह चेरियाबरियारपुर विधानसभा के विधायक राजवंशी महतो बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दिनांक 1 फरवरी 2023 को पटना के बापू सभागार में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुरोध किया बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने किया मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक उपेंद्र बखरी प्रखंड के उप प्रतिनिधि बलराम सिंह कुशवाहा पासवान मनोहर केसरी सदैव कुमार अधिवक्ता हरेराम महतो गंगाराम महतो शंकर महतो पंचायत अध्यक्ष मुना यादव अशोक यादव गौरव ठाकुर गुड्डू कुमार रवि चौधरी राजू कुमार इत्यादि उन कार्यकर्ताओं मौजूद थे

Post a comment