बेगूसराय बखरी में संघर्ष समिति के सदस्यों ने गुलाल लगाकर किया खुशी का इजहार


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगूसराय बखरी सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक  सलौना स्टेशन परिसर पार्किंग एरिया में आयोजित की गई। बैठक में रेलवे बोर्ड द्वारा सलौना स्टेशन पर न्यू जलपाईगुड़ी - उदयपुर सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव सलौना स्टेशन पर दिए जाने के फैसले पर संघर्ष समिति ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह व राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में संघर्ष समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया और रेलवे बोर्ड के फैसले पर खुशी जाहिर की। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप केसरी ने की जबकि संचालन सलौना के पूर्व मुखिया तुफैल अहमद खान ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सलौना स्टेशन पर लंबी दूरी के ट्रेनों का ठहराव को आंशिक रूप से स्वीकार किए जाने पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही वक्ताओं ने ट्रेन के स्टाॅपेज की तारीख की घोषणा जल्द किए जाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी - उदयपुर सिटी सुपर फास्ट ट्रेनों का ठहराव से ही काम नहीं चलेगा इस रूट से गुजरने वाली लंबी दूरी के अन्य ट्रेनों का ठहराव भी जल्द सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पटना, कोलकता और मूंगेर के लिए भी सीधी ट्रेन सेवा होनी चाहिए। वक्ताओं ने खगड़िया से समस्तीपुर वाया सलौना, रोसड़ा रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो ताकि इस रूट से होकर ज्यादा ट्रेनें गुजरे। 

बैठक को जन पहले के संयोजक विकास वर्मा, दैनिक रेल यात्री संघ के राजेश अग्रवाल, भाजपा नेता सिधेश आर्य, अधिवक्ता गौरव केसरी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, विपीन राम, लोजपा (रामविलास) के पंकज पासवान, रामचन्द्र सहनी, जयदेव सान्याल, राजद नेत्री इंद्रा परमार, वार्ड-18 पार्षद प्रतिनिधि संतोष साहू आदि ने संबोधित किया।बैठक में संजय सिन्हा, श्रवण साहू, सुमित परमार, कुमार निशांत वर्मा, मो. शमीम, राजन पोद्दार, रंजीत महतों समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। बैठक के उपरांत लड्डू बांटकर लोगों ने खुशी जताई।

  

Related Articles

Post a comment