

हसनपुर पहुंचते ही मंत्री आलोक कुमार मेहता का छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Oct-2023
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : राजस्तरीय गन्ना किसान संगोष्ठी हसनपुर चीनी मिल प्रांगण में आयोजित सेमिनार में पहुंचे अलोक कुमार मेहता मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग विभाग बिहार सरकार को हसनपुर रेलवे ढाला के समीप छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया ।उसके बाद हसनपुर विधानसभा मे सरकारी डिग्री कॉलेज के स्थापना के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन लेते हुए मंत्री ने अस्वासन इसका आश्वासन दिया। दरभंगा हाउस पटना विश्व विधालय छात्र राजद के अध्यक्ष रुपेश कुमार ने कहा कि माननीय मंत्री जी का आगमन होना गौरव की बात है डिग्री कॉलेज के स्थपना के लिए संघर्ष हमलोग काफ़ी दिनों से कर रहे नतीजा का इंतजार है। स्वागत के लिए मौक़े पर विकास सिंह, लक्ष्मण कुमार, अजय कुमार, हिरा कुमार, संतोष, विनायक, प्रवीण, चन्दन,नितीश बलराम, ललित, सचिन, नवीन,अजय, मनीष दर्जनों छात्रों उपस्थित रहे।

Post a comment