

समस्तीपुर के प्रभारी मंत्री का समस्तीपुर में हुआ स्वागत
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jul-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - बिहार सरकार के मंत्री सरवन कुमार समस्तीपुर जिला के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार समस्तीपुर पहुंचे। जहां जिला अतिथि गृह में जिला जदयू के अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने माला, पाग, चादर एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला जदयू के मुख्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, मिडिया प्रभारी अनस रिजवान, अशरफी सहनी, मनीष कुमार, दयानंद ठाकुर, रज़ा अहमद, रविन्द्र ठाकुर,मंतोष पटेल, नीतीश दास तांती, रंजीत कुमार, निलमणी झा आदि ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से भी जिला विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Post a comment