

एमआईटी रैगिंग मामला : आरोपी छात्रों के समर्थन में उतरे अन्य छात्र, किया निष्पक्ष जांच की मांग
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Sep-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर का MIT कॉलेज (इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में रैगिंग और एंटी-रैगिंग कोऑर्डिनेटर पर हमले के मामले सामने आते ही कार्रवाई तेज हो गई है. जानकारी के अनुसार 2023 बैच के छह छात्रों की पहचान होने के बाद अब 2024 बैच के कुछ छात्रों के नाम भी सामने आ रहे है. इस बीच आरोपी छात्रों के समर्थन में कई छात्र सामने आए और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
बताया गया कि बीते दिन रैगिंग की घटना और उसके बाद एंटी-रैगिंग कोऑर्डिनेटर की गाड़ी पर तोड़फोड़ की गई थी। जांच में 2023 बैच के तीन सिविल और तीन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों की पहचान हुई है। इसके अलावा और भी छात्रों के नाम सामने आने की संभावना है। पहचान के लिए कॉलेज प्रशासन शिक्षकों की मदद ले रहा है। कॉलेज पहुंचे नगर डीएसपी (टू) विनीता सिन्हा और ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने छात्रों से पूछताछ की। डीएसपी ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जांच पूरी निष्पक्षता से होगी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. एम.के. झा ने बताया कि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, कुछ फाइनल ईयर के छात्रों ने आरोप लगाया कि जानबूझकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है और कॉलेज प्रशासन पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है। उनका कहना है कि वे इस कार्रवाई का विरोध जारी रखेंगे। कॉलेज परिसर में रैगिंग की बढ़ती घटनाओं से प्रशासन सख्त है और अनुशासनहीनता बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी गई है.

Post a comment