मधुबनी-एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मिथिला गौरव दिवस का आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Apr-2023
- Views
किशोर कुमार ब्यूरो
मधुबनी नगर के एक निजी होटल के सभागार मे एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मिथिला गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया गया!इस मौके पर जिले भर के कई शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया!मिथिला गौरव दिवस समारोह के मौके पर एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मिथिला के परंपरा के अनुसार सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया!आपको बता दे की इस भव्य आयोजन मे देश के कई प्रसिद्ध प्राइवेट यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियो ने भाग लिया!यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियो ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच अपने यहाँ चलाए जा रहे कोर्सेज के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हूए कॉलेज का विवरण पत्रिका का वितरण किया!इस मौके पर एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक गिरिजा सिंह ने कहा की मेरे संस्थान का देश के कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी के कॉलेजों से टाइअप हैं!संस्था द्वारा छात्र-छात्राओं को बेहतर तरीक़े से काउंसलिंग करके ही अच्छे कॉलेज मे नामांकन कराया जाता हैं एवं उनके अभिभावको को सही मार्गदर्शन दिया जाता हैं!
उन्होंने बताया की जिस कॉलेज का छात्र-छात्राओं को अधिक प्लेसमेंट और अच्छा पैकेज का रिकार्ड हैं संस्था वहाँ प्राथमिकता के आधार पर बच्चों का नामांकन कराने का प्रयास करती हैं!उन्होंने कहा की वे हर साल शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मिथिला गौरव दिवस का आयोजन करती हैं!मौके पर मधुबनी कॉमर्स क्लासेस के डायरेक्ट पिसी झा,एस के झा,राजीव सिंह,संगीता मैडम,रमण जी,सचिन मुरारका,अमरजीत सिंह,शशि सिंह एवं रोहित यादव उपस्थित थे। रोहित यादव ने मैथिली में मंच संचालन कर सभी को मंत्रमुग्ध किया और उनके कविताओं ने भी लोगों की तालिया बटोरीं। वहीं उत्तराखंड से क्वांटम यूनिवर्सिटी के आलोक कुमार,श्री साईं कॉलेज के आज़ाद यादव ने भी मंच से बच्चों को प्रोत्साहित किया।
Post a comment