घटिया सड़क निर्माण पर भड़के विधायक : गुणवत्ता सुधार तक कार्य रोकने का निर्देश..
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Dec-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : जिले के मड़वन प्रखंड के रेपुरा गांव में ग्रामीण कार्य विभाग से ग्रामीण सड़क अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत बन रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर कांटी विधायक सह पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार मंगलवार को अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में भारी अनियमितता और घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया। वही ग्रामीणों ने कहा की कार्य स्थल पर ढलाई के वक्त विभाग का कोई न तो इंजीनियर उपस्थित रहता है । इस वजह से संवेदक मन माने तरीके से सड़क का ढलाई करता है।
ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि सड़क निर्माण में निर्धारित प्लांट से मिक्स मटेरियल लाने के बजाय मिक्सर मशीन से लोकल गिट्टी और मेटल का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही मेटल की गुणवत्ता भी बेहद निम्न स्तर की है। यह निर्माण कार्य एसएस कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इसी तरह कार्य जारी रहा तो सड़क कुछ ही दिनों में जर्जर हो जाएगी।
मौके पर निरीक्षण के दौरान विधायक अजीत कुमार ने सड़क निर्माण सामग्री की जांच की, जिसमें घटिया गिट्टी और मेटल पाए जाने की पुष्टि हुई। इस पर उन्होंने सहायक अभियंता से कड़ी नाराजगी जताते हुए जमकर फटकार लगाई और गुणवत्ता में तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं की जाती, तब तक निर्माण कार्य पूरी तरह बंद रहेगा।
विदित हो कि उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मड़वन प्रखंड में कुल 39 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। विधायक ने सभी कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी भी हाल में जनता के पैसों की लूट और घटिया निर्माण बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जब तक मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो, तब तक वे कार्य को आगे बढ़ने न दें।
विधायक अजीत कुमार ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में लापरवाही, भ्रष्टाचार और गुणवत्ता से समझौता करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांटी और मड़वन क्षेत्र में केवल टिकाऊ, मजबूत और गुणवत्तापूर्ण सड़कें ही बनाई जाएंगी।
मौके पर विधायक ने कहा कि मैं दो दिनों के अंदर विभागीय मंत्री व प्रधान सचिव से मिलकर कांटी - मड़वन में बनाए गए सभी सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए लिखित शिकायत करूंगा । कार्यस्थल पर विधायक के साथ ही कार्यपालक अभियंता धीरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता मनीष कुमार, कनीय अभियंता दिव्या को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट..!


Post a comment