14 लाख से छतदार चबूतरा कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास . जनता की आवाज बनकर कार्य कर रहा

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी विधानसभा अन्तर्गत समेली प्रखंड  के मलहरिया पंचायत में छतदार चबुतरा कार्य का शिलान्यास विधायक विजय सिंह निषाद ने नारियल चढ़ाकर किया. विधायक विजय सिंह निषाद ने बताया कि जतना मालिक हैं . जनता के आदेश पर मलहरिया पंचायत के वार्ड - नौ में रहीगाछ महंतबाबा स्थान के निकट मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत विधायक कोष से लगभग चौदह लाख की प्राक्कलित राशि से छत्तदार चबूतरा का  निर्माण कार्य  शिलान्यास  किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक  ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को आज पुरा कर रहे हैं. क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे . उन्होंने जनता से आशीष बनाए रखने की अपील भी की. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना शिलान्यास मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, मलहरिया पंचायत के मुखिया राज कुमार भारती,डूमर पंचायत के मुखिया मनीष कुमार ठाकुर , विधायक प्रतिनिधि भोला प्रसाद मंडल , जदयु महिला प्रदेश महासचिव  निवेदिता कुमारी , बरारी जदयु प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाह , हरिप्रसाद मंडल, विजय पासवान , राजीव यादव , उप मुखिया बुद्धदेव , प्रभास मंडल , चंदन मंडल,  रोहित कुमार , गोपाल रविदास , संजय मंडल, सरपंच मोहन राम , पंकज सिंह, गणेश मंडल, सुबोध ठाकुर, रविंद मंडल, योगेन्द्र मंडल, गोतम मोदी , अवधेश आर्य , जयप्रकाश सिंह , संजय चौधरी सहित काफी संख्या में गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे,

  

Related Articles

Post a comment