

मो इफ्तेखार बने गायघाट सामाजिक मंच के पूर्वी प्रखंड उपाध्यक्ष
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jul-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर: गायघाट प्रखंड के मकरंदपुर गांव निवासी मो इफ्तेखार को सामजिक मंच के गायघाट पूर्वी प्रखंड उपाध्यक्ष बनाए गए है. मो इफ्तेखार 2020 से ही सामाजिक मंच मे सक्रिय सदस्य है उन्हेँगे अपने उपर भरोसा दिखाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, का आभार प्रकट किया है. साथ ही कहा की मंच के द्वारा हर कार्यों में उनके साथ खड़ा रहूंगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक मंच से जुड़े कार्यों को पहुचाऊंगा.
मोशर्रफ प्रवेज, मो अरवाज़, विकाश कुमार ,मो शहवाज़,मो शहजाद, फ़ैज़ अनवर, मो हसनैन, मो शहजाद,आदि ने बधाई दी.

Post a comment