

मैट्रिक के 80 से अधिक बच्चों को एडमिट कार्ड नहीं, परीक्षा से होंगे वंचित !
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Jan-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : जिले के बिथान प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सलहा चन्दन के मैट्रिक परीक्षा देने से वंचित आक्रोशित छात्र छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापिका समेत शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय के अंदर ताला लगाकर घण्टों बंधक बनाया। जिसकी सूचना दूरभाष पर बीईओ को दिया गया।
सूचना पर बीआरपी गुणानंद प्रसाद, सुरेंद्र यादव, बाल विजय कुमार पहुंच कर बच्चों व अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया परन्तु बच्चे अपने माँग पर अड़े रहे। बच्चों द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुलाने की माँग व एडमिड कार्ड से वंचित बच्चों को एडमिड कार्ड दिलाने के मांग पर अड़े हुए थे। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुभद्रा कुमारी पर अभिभावकों का आरोप है कि ग्रामीण होने के नाते, ग्रामीण राजनैतीक से प्रेरित होकर अपने कार्य में लापरवाही की है। जिस वजह से बच्चों की भविष्य अधेड़ में पड़ी है। बच्चों ने बताया कि एडमिड कार्ड नहीं मिला तो, विद्यालय में ताला बन्द ही रहेगा। जबतक बच्चों के भविष्य के लिए कोई ठोस कदम नहीं होता है तब विरोध जारी रहेगा। मौके पर मौसम कुमारी, अंकुश कुमार, अस्मिता कुमारी, अंशू कुमारी, राजरानी कुमारी, पूजा कुमारी, नितम कुमारी, करीना कुमारी, सोनम कुमारी समेत कई अन्य अभिभावक गण मौजूद थे।बीइओ बिथान मनोज मिश्रा ने बताया कि प्रधानाध्यापिका के द्वारा लापरवाही की गई है।विशेष परीक्षा अप्रैल माह में ली जायेगी, जिसमें वंचित छात्र छत्राओं को परीक्षा में शमलित किया जाएगा।

Post a comment