

बेगुसराय में आगजनी में दो दर्जन से अधिक घर जलकर राख, पीड़ित लोगों को दी गई चेक
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Jun-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय जिले के बखरी प्रखंड के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत तुलसीपुर गांव नवटोलिया में गुरुवार के दिन में अचानक एक घर में आग लग गई आग इतनी तेज फैली की देखते ही देखते करीब दो दर्जन से अधिक घरों को अपने चपेट में ले लिया उस समय कुछ लोग मजदूरी करने तो बच्चे स्कूल में थे जिसके बजह से जान माल की छाती तो नहीं हुए लेकिन कुछ लोग घायल हो गए।आग लगने से घर रखा खाने-पीने रहने और नगद सहित साइकिल,एक मोटरसाइकिल, टीव, कपड़ा सहित इत्यादि कीमती समान जलकर राख हो गई। जिसके वजह से पीड़ित परिवार भुखमरी की कगार पर और आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए। प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान,जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय ने लिखित सूचना अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार को दिया ।अंचला अधिकारी ने तत्पश्चात जांचो उपरांत पीड़ित परिवार को 11 हजार का चेक और त्रिपाल दिया। प्रखंड प्रमुख और जिला परिषद सदस्य ने कहा कि अनुमंडला पदाधिकारी से बातचीत हुई है और इन लोगों को और भी सरकारी योजना से जोड़कर लाभ दिया जाएगा । जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार के बहुत सारे लोगों को अपना जमीन और इंदिरा आवास भी नहीं है उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को जमीन का रसीद और इंदिरा आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिन परिवार को सहायता दी गई उनमें से सीता देवी अमरेंद्र पासवान,पूनम देवी राम बहादुर पासवान, मधुबाला कुमारी राजेश पासवान,बुधनी देवी राम शकल पासवन, बिभा देवी सरवन पासवान, लक्ष्मी देवी बिरजू चौधरी, ललिता देवी सुनील महतो, दुर्गा देवी बिरजू पासवान ,रेखा देवी शत्रुहन पासवान, सीता देवी हरेराम महतो, सरस्वती देवी सिकंदर शर्मा,सुधा देवी गणेश शर्मा,घूर्णी देवी लालो महतो, ज्ञानी देवी सीता राम साह,शोभा देवी सौरभ शाह उमा देवी महेश शाह,पूजा देवी राहुल सदा,सीता देवी संतोष महतो, बिंदू देवी मेघन पासवान,कौशल्या देवी शशि महतो,अनु देवी सुरेंद्र पासवान, सरिता देवी पवन सदा,सकीना देवी मिथुन सदा कुल तैयस परिवार को सहायता दी गई। इस मौके पर घाघड़ा पंचायत के मुखिया नंदकिशोर तांती,बिहार अम्बेडकर विद्यार्थी मंच के जिला संयोजक रंजीत कुमार, साहेब पासवान, श्रवण पासवान,अमित कुमार,नरेश चौधरी सहित दर्जनों लोग शामिल थे ।

Post a comment