प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य को मातृ शोक।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।




माननीय मुख्यमंत्री ने मनोरंजन मजूमदार को फोन कर शोक संवेदना किया व्यक्त।


प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य एवं जदयू के पुराने समर्पित नेता मनोरंजन मजुमदार की माता जी स्वर्ण लता मजुमदार का 6 फरवरी 2024 को 11 बजे दिन में निधन हो गया।वे लगभग 90 वर्ष उम्र की थी।मुंगेर गंगा घाट पर देर रात दाह संस्कार कार्यक्रम संपन्न किया गया।


शोक संतप्त परिवार के प्रति बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जदयू नेता मनोरंजन मजुमदार से फोन पर बात कर शोक व्यक्त किये।प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव,पूर्व बिहार सरकार के मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ मोनाजिर हसन,जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद जियाउर्रहमान,नगर निगम मेयर श्री मति कुम कुम देवी,जिला जदयू अध्यक्ष नचिकेता मंडल,मुंगेर विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी मुकेश यादव,आई टी सी शाखा प्रबंधक, जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य रुबैयना सलीम सहित अनेकों प्रमुख नेता और पदाधिकारियों ने फोन पर बात कर शोक संवेदना व्यक्त किया वहीं बिहार सरकार के पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार,पूर्व सांसद सह पूर्व विधायक ‌विजय कुमार विजय,आई टी सी प्रबंधन के वाई पी सिंह,जदयू के प्रदेश सचिव संतोष सहनी,जिला उपाध्यक्ष सैयदा हीना नाज़नीन, मोहम्मद गुलाम सुभानी,राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव,मंटू शर्मा,असर्फी यादव,निशिकांत यादव,बिन्देश्वरी यादव जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहम्मद जसीमुद्दीन,मोहम्मद आफताब, प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य डेविड बेन्जामिन,देव कुमार,युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम मंडल,तकनिकी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार,पूर्व जिला उपाध्यक्ष विपिन कुशवाहा,आई टी सी ट्रेड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सियाराम यादव सहित विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्री मजुमदार के आवास पर उनके माता के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।श्री मजुमदार एक वरिष्ठ समर्पित राजनैतिक कार्यकर्ता हैं उनके माता जी के निधन पर सैकड़ों लोगों ने फोन पर और सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उनके आवास पर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।जदयू नेता श्री मजुमदार ने कहा कि मां के निधन से हमने अपने पारिवारिक मुखिया और मुख्य अविभावक को खो दिया। इस दुःख की घड़ी में जिन्होंने शोक संवेदना व्यक्त किया या मेरे आवास पर आ कर माता जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए उन तमाम लोगों को धन्यवाद देते हुए कृतज्ञता व्यक्त किया है साथ ही आभार प्रकट किया।

  

Related Articles

Post a comment