मोतिहारी : बिजली उपभोक्ताओं के यहां बकाया है 23 लाख रुपए,बिल वसूली व जागरूकता के लिए विभाग ने लगाई शिविर


बकाए बिल की राशि नही जमा करने पर कनेक्शन काटने की प्रारंभ होगी करवाई।



मोतिहारी। हरसिद्धि,प्रखंड क्षेत्र के यादोपुर पंचायत के करीब 534 बिजली उपभोक्ताओं के यहां 23 लाख रूपया बिजली बिल का बकाया है। बिजली बिल वसूली के लिए विभाग ने पंचायत के दुदही स्थित मुखिया ममता देवी के दरवाजे पर जागरूकता व कलेक्शन शिविर का आयोजन किया। जिसमे बिजली विभाग के एसडीओ मधुकर बनमाली, कनीय अभियंता अतुल कुमार सहित सभी प्रवेक्षक व अन्य कर्मी भाग लिए। कनीय अभियंता श्री अतुल ने कहा कि शिविर में उपभोक्ताओं की समस्या सुनी गई। बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया की बकाए बिल का भुगतान कर दे, अन्यथा बाध्य होकर विभाग बिजलिंका कनेक्शन काट देगा। उसके बाद भी बिल नही जमा करने पर बकाए बिल के वसूली हेतु कानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पंचायत में वैसे उपभोक्ता है जो एक साल से बिजली बिल जमा हो नही किए है। जिनके यहां करीब 23 लाख रूपया बकाया है। उन्होंने बताया कि बकाए बिल की वसूली के लिए पूरे प्रखंड में पंचायतवार शिविर लगाने का कार्यक्रम है। शिविर में बिजली उपभोक्ता गलत बिल का भी शिकायत किया है। शिविर में मुखिया ममता देवी, मुखिया पति वेदप्रकाश कुशवाहा सहित अनेक थे।

  

Related Articles

Post a comment