

मोतिहारी:52 वे सद्गुरु महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा बाईपास रोड स्थित ब्रह्मलीन योगीराज देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में शुभारंभ हुआ
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Mar-2023
- Views
मोतिहारी:--वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बाजे गाजे के साथ हाथ में ध्वज लिए जय श्रीराम के जयघोष के साथ भव्य शोभायात्रा 52 वे सद्गुरु महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा बाईपास रोड स्थित ब्रह्मलीन योगीराज देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में शुभारंभ हो गया आश्रम अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी की दिव्य झांकी जहां एक रथ पर विराजमान थी वहीं दूसरी ओर अयोध्या धाम से पधारे कथा प्रवक्ता श्रद्धेय राघव शरण जी महाराज एक रथ पर विराजमान रहे सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष भक्त हाथों में ध्वज लिए आश्रम परिसर से नगर भ्रमण के लिए शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा का स्वागत राधा नगर में भोला शिकारिया ने सभी श्रद्धालु भक्तों को माल्यार्पण और फूलों की वर्षा कर प्रसाद वितरण किया शोभा यात्रा पचमंदीर धर्म समाज मधुबन छावनी मेन रोड ज्ञान बाबू चौक होते हुए पुनः आश्रम परिसर में पहुंची! कलाकारों द्वारा भव्य झांकी का जो सजीव मंचन किया गया उसे देख लोग भाव विभोर हो गए हैं यज्ञ संयोजक राम भजन ने बताया कि सद्गुरु महायज्ञ 22 मार्च से 30 मार्च श्री राम नवमी 9 दिनों तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन अयोध्या धाम से पधारे श्रद्धेय संत राघव शरण जी महाराज द्वारा दोपहर 2:30 से श्री राम कथा का श्रवण कराया जाएगा गुरु पूजन कलश स्थापन आरती यज्ञ के यजमान किशोर राय सपत्नी निर्मला देवी ने किया और समस्त पूजन आचार्य दीपू मिश्रा ने कराया इस अवसर पर 9 दिनों तक अखंड श्री राम नाम संकीर्तन के प्रथम दिवस का शुभारंभ किया गया जिसके आज के यजमान रेनू शर्मा और विनय शर्मा रहे आज के श्री राम कथा का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ आश्रम सचिव डॉ जय गोविंद प्रसाद अशोक कुमार द्वारिका प्रसाद सिंह देवेंद्र पाठक रामचंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिशंकर सिंह कृष्णा कुमार दिलीप केसरी पप्पू कुमार रंजन कुमार राजीव कुमार सोनू यादव जैकी कुमार विक्की कुमार आदि भक्तगण लगे हुए हैं

Post a comment