मोतिहारी : बंगरा रेलवे गुमटी के बूम में चार पहिया वाहन ने टक्कर मार बल्ले को तोड़ दिया



मोतिहारी;--सुगौली स्टेशन से पूरब बंगरा रेलवे गुमटी के बूम में चार पहिया वाहन ने टक्कर मार बल्ले को तोड़ दिया और भाग निकला। रेलवे के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह चारो ओर कुहासा छाया हुआ था। और फाटक गिरा हुआ था।और रक्सौल लाइन की फाटक बंद थी।इसी बीच रक्सौल की ओर से गुजर रही स्कॉर्पियो फाटक के बल्ले को तोड़ते हुए घने कुहासे का फायदा उठाते हुए निकर गई।इसकी जानकारी मिलने पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह रेलवे गुमटी पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली और इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। सूचना पर रेल कर्मियों की टीम गुमटी पर पहुंच कर फाटक की मरम्मत करवाया।इस बीच करीब एक घंटे से अधिक रेलवे गुमटी बंद रही और एन एच 527 डी पर घंटा भर से अधिक रोड़ पर वाहनों का आना-जाना बांधित रहा। और छपवा नहर पुल से लेकर आजाद चौक से आगे तक वाहनो की लंबी कतार लग गई।घटना को लेकर आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि रेलवे फाटक तोड़ने के विरुद्ध अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।स्थानीय स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि फाटक के क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल स्लाइडिंग बूम के माध्यम से गाड़ियों को लगातार चलाया गया।और दोपहर के करीब रेल फाटक को दुरुस्त करा दिया गया।इस बीच सभी गाडियां नियमित रूप से अपने समय से चलती रही


 सुगौली,पूच:-- स्थानीय पुलिस ने आठ लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार एसआई मो अनस पुलिस बल के साथ गश्ती पर निकले थे ।गस्ती के क्रम में पुलिस की वाहन बंगरा गुमटी पर पहुंची। पुलिस वाहन को देख एक व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था।उसकी संदिग्ध हालत को देख एसआई ने उसे पकड़ा और उसकी तलाशी ली।तलाशी में उसके पास से 8 लीटर देशी शराब बरामद की गई।पुलिस ने उसे शराब के साथ हिरासत में ले लिया।उसकी पहचान बंजरिया थाना के फुलवार के रंजन साह के रूप में की गई है । थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज पर केस कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

  

Related Articles

Post a comment