मोतिहारी:एनीमिया और हाइजेन चेंज द बिहेवियर सॉल्यूशन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

मोतिहारी:--सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सेव द चिल्ड्रेन के संयुक्त तत्वावधान में एनीमिया और हाइजेन चेंज द बिहेवियर सॉल्यूशन को लेकर मंगलवार को प्रखंड के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का  आयोजन किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शुभम कुमार ने की।प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों से 160 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में बीसीएम नितेश कुमार गिरी ने उपस्थित शिक्षक- शिक्षिकाओं को बताया कि अपने पोषक क्षेत्र में एनीमिया से ग्रसित लोगो की पहचान करनी है।और उनको दवा उपलब्ध कराना है।उन्होंने बताया कि सभी लोगो को इस बीमारी से सजग रहना है। और दवा का सेवन करना है।और अपने  गांव,शहर,जिला और देश से एनीमिया बीमारी को भगा देना है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रन के गिरिंद्र मोहन,राम प्रवेश और श्री भगवान उपस्थित रहे। साथ ही शिक्षकों में प्रमोद श्रीवास्तव, शमशाद आलम, गुल मोहम्मद कारी और प्रमोद कुमार सहित 160 शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही।वही सेव द चिल्ड्रेन के हसन इमाम और सुजित कुमार ने उपस्थित शिक्षको को हेल्थ एंड हाइजीन के बारे में बताया कि लोगो को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से हाथ सफाई के बारे में बताना है।साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई दवा सभी लोगों को निश्चित रूप से खाने के लिए प्रेरित करना है।

  

Related Articles

Post a comment