

मोतिहारी:आम आदमी पाटी एगारह सूत्री मांगों से जिलाधिकारी को सौपा
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:--जन नायक कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर मोतिहारी शहर में आम आदमी पाटी की पद यात्रा नगर के चरखा पार्क से चलकर नगर थाना चौक के समीप जन नायक कर्पूरी ठाकुर कि प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जिला समाहरणालय पहुंच अपनी एगारह सूत्री मांगों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।जिनकी एगारह सूत्री मांग निम्न प्रकार है
भ्रष्टाचार के प्रति रोक
विद्यालय और महाविद्यालय वर्ग संचालन के नियमित व्यवस्था विभिन प्रतियोगिता परीक्षा में शुलक को निशुलक करें
प्रतियोगिता परीक्षा में शुल्क को निशुल्क करना विद्यालय और महाविद्यालयपरीक्षाफल समय से प्रकाशित हो दिल्ली केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य सुविधा बिहार में भी लागू हो लागू हो मोतिहारी सदर अस्पताल और जिले के सभी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बेवस्थ अच्छी हो किसान सम्मान निधि योजना 6000 से बढ़ा 12000 कि जाए राष्ट्रीय फसल बीमा योजना को लागू करें मोतिहारी नगर यतयात व्यवस्था को सुधीर करो तटबंध को आधुनिक तारिके से सुदृढ़ हो सके ताकि किसानों को बाढ़ और नील गायों से मुक्ति मिल सके पद यात्रा में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी उमेश सिंह कुशवाहा के साथ जिला प्रवकता सुजीत कुमार सिंह नगर प्रभारी अभिषेक कुमार , जिला प्रभारी उमेश सिंह कुशवाहा, श्याम कुमार उपाध्याय, दिनेश कुमार महतो के साथ और भी आम आदमी पाटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a comment