

मोतिहारी:रामनगर में रामभक्त हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ जल यात्रा व पूजा
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Mar-2023
- Views
मोतिहारी:--छौडादानों प्रखंड क्षेत्र के रामनगर गांव में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर की स्थापना की जा रहीं है । मंदिर में विधिवत पूजा विद्वान पंडित के द्वारा करते हुए, शुभ जलयात्रा भी निकाली जा रही है। आज जल यात्रा निकालकर प्रधान यजमान श्रीकांत प्रसाद पूजा-अर्चना किय। य़ह पूजा, पुजारी श्री राम विनय ओझा एवं श्री रामबाबू भगत के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ-साथ कराया जा रहा हैं। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित है । पूजा मे हरिशंकर प्रसाद,श्याम किशोर प्रसाद, शंभू चौधरी, बृजमोहन प्रसाद प्रेम लाल कुमार,रवी कुमार,शर्मा चौधरी, रमेश कुमार,विपिन बिहारी तिवारी, राम बाबू साह आदि श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। कल शुक्रवार को हनुमानजी की मूर्ती की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा होगी । वहीँ पूर्णाहुति एवं भंडारा शनिवार को निर्धारित है। सभी श्रद्धालुओं को उपरोक्त ग्रामीणों के द्वारा सादर आमंत्रित भी किया गया हैं।

Post a comment