मोतिहारी:भाई सेना के अध्यक्ष ने महायज्ञ में फीता काटकर किया उद्घाटन




मोतिहारी:--हरसिद्धि प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कनछेदवा पंचायत स्थित श्रीराम जानकी फिरंगी बाबा मठ परिसर में दस दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ जमकर उमड़ रही है। इसी क्रम में ज्ञान मंच का उद्धघाटन भाई सेना अध्यक्ष उत्तम सहनी ने फीता काटकर किया। वहीं उद्घाटन समारोह में आए अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर महायज्ञ समिति के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्तम सहनी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कई जन्मों के पुण्य के फल से महायज्ञ होता है। हमारे क्षेत्र के लिए इस तरह के धार्मिक आयोजन होना गर्व की बात है। आज के युवाओं का कर्तव्य बनता है कि विदेशी शैली का अंधाधुंध अनुकरण कर सनातनी परम्परा को नहीं भूलें

सनातन से ही हमसभी का इतिहास जुड़ा है । इस मौके पर सोनबरसा पंचायत के सरपंच पति श्री सहनी महायज्ञ के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, मुना सिंह, मनोज कुमार सिंह, रबिश सिंह, बसंत ठाकुर, पंकज कुमार सिंह, महेश कुमार, अजय सिंह, अमित कुमार, चन्दकिशोर ठाकुर, कृष्णा सिंह, वीरेंद्र कुँवर, द्वारिका सिंह, शशिभूषण सिंह, डब्लू पांडेय, नन्दकिशोर ठाकुर, आसुतोष ठाकुर, अनिल सिंह, चंदन सिंह, रंजन सिंह, ललन ठाकुर, अरविन्द ठाकुर, नागेंद्र सिंह, बिटू सिंह, संजीत कुमार, दीपक राठौर , हर्षित पाण्डेय , नागमणि द्विवेदी , कुणाल पाण्डेय , अभिनंदन साहनी ,उज्वल कुमार उर्फ आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment