मोतिहारी:जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर आयोजित हुआ शिविर , सेविका उप रजिस्ट्रार से बनी अधिसूचक


मोतिहारी:--हरसिद्धि मुख्यालय के सभागार में शनिवार को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीडीओ मनोज पासवान ने की। शिविर में उपस्थित सेविकाओं को एस एस ओ मोतिहारी आलोक कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सेविका पहले उप रजिस्ट्रार थी, लेकिन  अभी अधिसूचक है । उन्होंने बताया कि जन्म मृत्यु की जांच कर सेविका फॉर्म पर हस्ताक्षर करेंगी। उस पर मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंचायत सचिव का हस्ताक्षर होगा। जन्म या मृत्यु  यदि 21 दिन के अंदर है तो उसमें शपथ पत्र की आवश्यकता नहीं है और यदि 21 दिन के बाद होगा तो कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा बना शपथ पत्र उसके साथ लगेगा। फॉर्म बीएसओ के कार्यालय में जमा होगा और वहां से प्रमाण पत्र बनेगा। मौके पर एस एस ओ आलोक कुमार, बीड़ीओ मनोज पासवान, बीपीआरओ आलोक कुमार, बीएसओ विजय कुमार, शिक्षक सुरेंद्र राम, मनोहर बैठा, महिला पर्यवेक्षिका,उषा कुमारी, अर्चना कुमारी, मधु कुमारी, साजिद अली,प्रखंड समन्वयक नेहा कुमारी, सेविका प्रमिला कुमारी, कल्पना कुमारी,किरन सिंह, सुधा देवी, कुमारी सीमा रानी, गायत्री कुमारी निक्की कुमारी,संगीता कुमारी, सुगाती कुमारी, नसीमा खातून,बिभा देवी, बिंदु देवी, गीतांजलि देवी, गोदावरी देवी, सबिता देवी, मंजु कुमारी, सत्या देवी,सहित सभी सेविका उपस्थित थीं।

  

Related Articles

Post a comment