

मोतिहारी: पंचायत में जीविका कार्यालय भवन में बच्चे जीविका केंद्रों से निशुल्क प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार पा सकते हैं
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Feb-2023
- Views
मोतिहारी:--सुगौली प्रखंड के उत्तरी सुगांव पंचायत के कुटिया पर जीविका कार्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है। मुखिया रंजीत झा ने बताया कि उत्तरी सुगांव पंचायत में जीविका कार्यकर्ताओं की बैठक और अन्य क्रियाविधि के लिए जीविका कार्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है।राज्य के प्रत्येक जिले के सभी प्रखंडों में जीविका कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाना है।प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नाजिश परवीन ने बताया कि प्रखंड के तकनिकी अधिकारियों के साथ उत्तरी सुगांव पंचायात में जीविका भवन,कचरा डंपिंग सेंटर,नल -जल और कुंआ का निरिक्षण किया गया।फिलहाल पूर्वी चंपारण जिले में सुगौली प्रखंड के उतरी सुगांव पंचायत में एकमात्र पंचायत है जहां यह कार्यालय भवन बनाया जा रहा है।यह काम पायलट परियोजना के तहत किया जा रहा है।इसका उद्देश्य सभी जगह जीविका समूह का गठन करना है। जहां जीविका समूह नहीं बन पाया है वहां जीविका समूह बनाकर अपने परिवार और गांव के विकास में सहयोग करें।बच्चे जीविका केंद्रों से निशुल्क प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार पा सकते हैं।जिसमे जीविका से जुड़े लोग सहयोग करेंगे।मौके पर अनिल कुमार,बिक्कू झा,अजय महतो,पप्पू प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a comment