मोतिहारी:अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष सलाहकार डॉ अजय उपाध्याय का हुआ स्वागत



मोतिहारी:--अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष सलाहकार डॉ अजय उपाध्याय का हुआ स्वागत।गुरुवार को शहर के एक आवासीय होटल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष सलाहकार डॉ अजय उपाध्याय का बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि रक्सौल सदस्य बिहार विधान परिषद क्षेत्र संख्या 12 के प्रोफेसर अखिलेश दयाल और गणमान्य लोगों के द्वारा दोशाला ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष सलाहकार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के शहर रक्सौल को अनेकों सुविधाओं का अभाव है जिसमें मुख्य रूप से हवाई अड्डे का शुरुआत, ट्रेन परिचालन की कमी,सड़क मार्ग की कमी व्यापारियों के लिए सुरक्षा का अभाव मुख्य मुद्दा है साथ ही साथ यह भी कहा कि जिस प्रकार रक्सौल का प्रशासनिक मुख्यालय पूर्वी चम्पारण संसदीय मुख्यालय पश्चिमी चम्पारण है रक्सौल का उत्तरी चम्पारण होना चाहिए जिससे लगभग आठ ब्लाॅक जुड़ें हुए है तभी रक्सौल का सर्वांगीण विकास हो सकता है।

   राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष सलाहकार ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 में यूपीए के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी क्योंकि जिस भरोसे और विश्वास के साथ देश के लोगों ने 2014 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाया था अब 9 सालों में देश की जनता को एहसास होने लगा है कि देश की उन्नति और प्रगति कांग्रेस का नेतृत्व ही कर सकता है क्योंकि जिस प्रकार भाजपा सरकार अपने दो व्यापारी मित्रों के खुशामदी में लगकर आम जनता को परेशान कर रही है साथ ही साथ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है आने वाले वक्त के लिए लोकतंत्र के लिए बेहद ख़तरनाक है।उक्त कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी भरत प्रसाद गुप्त, जदयू नेता भैरव प्रसाद गुप्त, सिकन्दर साह,शिक्षक राजेश कुमार, रक्सौल प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी,सज्जन पासवान,राजेश कुमार, शशिकांत साह सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment